विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में शुमार हैं। अपने शुरुआती कप्तानी करियर में ही उन्होंने कप्तानी और बल्ले दोनों से कमाल किया था और सभी के दिलों पर राज कर लिया था। कुछ इसी अंदाज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शुरुआत की है। गिल ने भी बतौर कप्तान अपने शुरुआती टेस्ट सीरीज में काफी बवाल काटा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों के शुरुआती पांच टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान कैसे आंकड़े रहे हैं और इसके बाद कौन आगे है।
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli ने की थी कप्तानी
मालूम हो कि साल 2014 में विराट कोहली पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करते नजर आए थे। वह टेस्ट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया को लीड करते दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। इसके बाद भी वह लगातार अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार कप्तानी कर रहे हैं Shubman Gill
बता दें कि इस समय इंग्लैंड में जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया को लीड करते दिखाई दे रहे हैं। बतौर टेस्ट कप्तान यह उनकी पहली सीरीज है। अपने कप्तानी में पहले ही मैच में गिल ने काफी बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक दमदार शतक के साथ आगाज किया और पुरे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
कुछ ऐसे हैं दोनों के शुरुआती कप्तानी के आंकड़े

ज्ञात हो कि विराट कोहली अपने टेस्ट कप्तानी करियर के शुरुआती पांच मैचों में तीन टीमों के खिलाफ कप्तानी करते नजर आए। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में उसके बाद एक मैच बांग्लादेश और फिर श्रीलंका के खिलाफ टीम को लीड किया। इस बीच 5 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने कुल 657 रन बनाए। उनक बेस्ट स्कोर 147 रनों का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला। उनका स्ट्राइक रेट 44.04 और औसत 73 का था। किंग कोहली ने इस दौरान 72 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
बताते चलें कि शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने शुरुआती पांचों के पांच टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उनके बल्ले से 754 रन निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 269 रनों का रहा है। उन्होंने इस बीच 75.40 की औसत और 65.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया। उनके बल्ले से 3 शतक और 1 दोहरा शतक भी देखने को मिला। उनके बल्ले से 81 चौके और 12 छक्के भी निकले।
Shubman Gill vs Virat Kohli stats from first 5 Test Matches as captain.
– According to you, who has done great job? #ShubmanGill #ViratKohli #TeamIndia #ENGvsIND pic.twitter.com/5WdfyQh3j2
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 3, 2025
शुभमन गिल को माना जा सकता है नंबर 1
शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान दोनों खिलाड़ियों के बल्लेबाजी आंकड़े लगभग समान हैं। लेकिन शुभमन गिल को आगे इसलिए रखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने एक युवा टीम के साथ यह कारनामा किया। दरअसल, गिल के समय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी साथ नहीं हैं और टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है।
मगर 2014 में जब विराट को कप्तानी मिली तो लगभग कई सीनियर खिलाड़ी और कई इस्टैबलिश्ड खिलाड़ी लगातार खेलते नजर आ रहे थे। ऐसे में हमारे अकॉर्डिंग शुभमन को नंबर 1 माना जा सकता है।
नोट: इस आर्टिकल के जरिए हम किसी खिलाड़ी को नीचा या किसी की भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। यह सिर्फ और सिर्फ एक एनालिसिस आर्टिकल है, जो कि दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बनाया गया है।