IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने रोमांच पर है और टीमें आसानी से पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर रही है। ऐसे में जब सभी बल्लेबाज गेंदबाजों को बोलिंग मशीन को तरह ट्रीट कर रहे है तो उसमें भी कुछ गेंदबाज है जो अपनी स्किल्स और काबिलियत के दम पर साबित कर रहे है कि अगर आप के अंदर क्षमता होगी तो आप को कोई मार नहीं सकता है।
बल्लेबाजों ने समय के साथ अपने आप को बहुत इंवॉल्व किया है जबकि गेंदबाज भी पीछे नहीं है लेकिन अब चुनिंदा गेंदबाज ही है जो सपाट विकेट हो या सीमिंग विकेट हो उसमें कारगर रह पाते है।जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उन गेंदबाजों में से है जिनको खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाज की टांगे कांपती है भले ही फॉर्मेट कोई सा भी हो।
Jasprit Bumrah को खेलना हैं कठिन
बुमराह बार बार अपनी काबिलियत को दिखाया है आज भी जब बल्लेबाज गेंदबाजों को सिर्फ मारने के मूड में आते है उसमें भी वो बुमराह को सम्मान देकर खेलते है कि बाकी के ओवरों में रन मारेंगे और बुमराह को रोक लेते है। बुमराह ने अपनी ये रेपुटेशन सालों तक मेहनत करके बनाई है।
बुमराह का एक्शन बाकी गेंदबाजों से थोड़ा अलग है इसलिए उन्हें आसानी से पिक करने में भी मुश्किलात आती है। हालांकि बुमराह को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले उनके गुरु लसिथ मलिंगा है।
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भी अपने समय में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को परेशान किया था और उनकी यॉर्कर की क्या ही बात की जाए। मलिंगा को भी अनॉर्थोडॉक्स एक्शन होने के चलते खेलना मुश्किल होता था।
मलिंगा और बुमराह अभी तक के आईपीएल (IPL) इतिहास के दो सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज है जिन्होंने अपनी टीम को न जाने कितने मैच जिताए है और चैम्पियनशिप जिताने में भी मदद की है। मलिंगा और बुमराह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे और दोनों ने मिलकर विपक्षी टीमों को बहुत परेशान किया है।
IPL में Malinga के एक्शन वाले हैं कई गेंदबाज
बुमराह टेस्ट में भी बहुत अच्छे गेंदबाज है जबकि मलिंगा का टेस्ट में प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जैसा उन्होंने व्हाइट बॉल में किया है। मलिंगा के एक्शन से श्रीलंका के खिलाड़ी इतने प्रभावित हुए है कि अब बहुत से गेंदबाज उनकी तरह एक्शन से ही गेंदबाजी करते है।
आईपीएल (IPL) में चेन्नई की टीम में खेलने वाले मथीसा पथीराना, बैंगलोर की टीम में नुवान तुषारा और हैदराबाद की टीम में ईशान मलिंगा है जो कि उन्हीं की तरह एक्शन गेंदबाजी करते है। यहीं नहीं श्रीलंका की गली गली में अब उनके एक्शन को कॉपी करके गेंदबाजी करने का प्रयास किया जा रहा है।
Bumrah ने भी किया है प्रेरित
ऐसे ही भारत में जब बुमराह का आगमन हुआ था तब सब कहते थे कि उनके अलग एक्शन के चलते लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला पाएंगे लेकिन अब वो न सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेल चुके है बल्कि आने वाली जनरेशन को भी प्रभावित किया है और अब भारत में भी बच्चों ने उनके एक्शन को कॉपी करना शुरू कर दिया है। किसी खिलाड़ी की महानता का पता तब चलता है जब वो युवाओं को अपने जैसा बनने के लिए प्रेरित करता है और दोनों खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहे है।
हमें अलग अलग समय के खिलाड़ियों की तुलना नहीं करनी चाहिए लेकिन खिलाड़ियों की महानता का पता तब ही चलता है जब उनकी तुलना बेस्ट खिलाड़ियों से होती है। मलिंगा और बुमराह अपने आप में बेस्ट है लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि उन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी बेस्ट है। इसमें हम आंकड़ों का सहारा लेंगे लेकिन ये तुलना सिर्फ आईपीएल के आंकड़ों के आधार पर होगी।
ऐसा हैं Lasith Malinga का IPL में प्रदर्शन
वहीं अगर मलिंगा की बात की जाए, तो मलिंगा ने आईपीएल के 9 सीजन खेले है और उन्होंने सिर्फ एक फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेली हुई है।
- मलिंगा ने इन 9 सीजन में 122 मुकाबले खेले है जिस दौरान उन्होंने 19.79 की औसत और 16.6 के स्ट्राइक रेट और 7.14 की इकोनॉमी से 170 विकेट लिए है।
- इस दौरान मलिंगा का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट है। मलिंगा ने आईपीएल में 6 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए है जबकि 1 बार पंजा भी खोला हुआ है।
मलिंगा का आईपीएल 2013 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरुआती स्पेल कौन भूल सकता है जब उन्होंने चेन्नई के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी थी और चेन्नई से तीसरा खिताब छीना लिया था। यहीं नहीं उनका साल 2019 में वो आखिरी ओवर भी सबको याद होगा जब उन्होंने आखिरी गेंद में शार्दुल को एलबीडब्ल्यू करके 2 रन बचा लिए थे और मुंबई को चौथा खिताब जीता दिया था।
ऐसा हैं Jasprit Bumrah का IPL में रिकॉर्ड
वहीं अगर बुमराह के आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो उनका भी सफर मुंबई इंडियंस से ही शुरू हुआ था और वो मलिंगा के अंडर हो कई सालों तक नए वेरिएशन सीखने में सफल हुए थे। बुमराह अभी भी खेल रहे है और दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज है। बुमराह ने साल 2013 में अपना पहले मैच मुंबई के लिए बैंगलोर के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था।
- बुमराह के अगर 122 मैचों के बाद रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 22.20 की औसत और 18.3 की स्ट्राइक रेट और 7.23 की इकोनॉमी से 148 विकेट लिए है ।
- इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट है। बुमराह ने अपने आईपीएल के कैरियर में 2 बार 4 विकेट लिए है जबकि 2 बार फाइफर भी किया है।
निष्कर्ष– वहीं अगर आंकड़ों में देखा जाए तो मलिंगा का प्रदर्शन बुमराह से थोड़ा बेहतर है लेकिन दोनों अपने जमाने के बेहतरीन गेंदबाज है। हालांकि बुमराह के समय में बल्लेबाज और निडर हो गए है और अब बड़े स्कोर बहुत जल्दी देखने को मिल रहे है। पहले टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका थोड़ा डिफेंसिव था लेकिन अब बल्लेबाज काफी आक्रामक हो गए है।
उसके बाद भी वो बुमराह को सम्मान देने को सोचते है और वो बुमराह के खिलाफ कम रिस्क लेते है जिसकी वजह से उनकी विकेट मलिंगा से थोड़ी कम है जबकि एवरेज और इकोनॉमी लगभग दोनों की बराबर है। इसलिए किसी एक का चयन काफी मुश्किल है। लेकिन आंकड़ों को देखें, तो मलिंगा बुमराह के ऊपर बाजी मारते हुए दिख रहे है।