Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल इतिहास में अब तक 5 खिताब जीते है. मुंबई इंडियंस ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का खिताब अपने नाम किया है.
आईपीएल (IPL) के 5 खिताब मुंबई इंडियंस को जितवाने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने साल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से छीनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर दी है लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में पहले 14 मुकाबले के बाद तुलना करने का प्रयास करेंगे.
14 मुकाबलो के बाद कुछ ऐसी थी दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए साल 2013 में कप्तानी की थी. यह वहीं सीजन था जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल ख़िताब जिता था. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार कप्तानी साल 2024 में की थी. पहले 14 मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस लेकर 4 मुकाबले में जीत अर्जित कर पाई थी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 08 मुकाबले में जीत अर्जित की थी.
MI के लिए हार्दिक से बेहतर कप्तान साबित हुए रोहित
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुछ खास कप्तानी नहीं की है. उन्होंने मुंबई इंडियंस को अब तक अपनी कप्तानी में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं करवाया है. ऐसे में देखा जाए तो अब तक रोहित शर्मा ही हार्दिक पांड्या से बेहतर कप्तान साबित हुए है. ऐसे में अब तक टीम मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला सही साबित होते हुए नहीं दिखाया गया है.