Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जो रूट और सचिन तेंदुलकर के टेस्ट आंकड़ों की तुलना, दोनों में से ये बल्लेबाज निकल रहा नंबर-1

Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) इस समय अपने करियर के पीक में हैं और ये लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। रूट का बल्ला हर एक विरोधी टीम के खिलाफ जमकर गरजता है और इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। ये मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

रूट की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब वो दिन दूर नहीं है जब ये सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ दें। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रूट ने पहले ही सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार दोनों में से कौन सा बल्लेबाज पहले नंबर पर है।

सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ रहे हैं Joe Root

Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) लगातार टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और रोज ही नए रिकॉर्ड्स को ये पीछे छोड़ रहे हैं। अब रूट की निगाहें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के ऊपर है और इन्होंने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने अभी तक कुल 157 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

 

जो रूट ने 157 टेस्ट टेस्ट मैचों में 51.17 की औसत से 13409 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 38 शतकीय और 66 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के आकड़ों की बात करें तो 157 टेस्ट मैचों के बाद 54.73 की औसत से 12589 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 42 शतकीय और 51 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

157 मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर और जो रूट के आकड़े

Statistics of Sachin Tendulkar and Joe Root after 157 test matches
Statistics of Sachin Tendulkar and Joe Root after 157 test matches

इन मामलों में अभी भी सचिन से पीछे चल रहे हैं Joe Root

जो रूट (Joe Root) ने भले ही सचिन तेंदुलकर को 157 मैचों के बाद कई आकड़ों में पीछे छोड़ दिया हो लेकिन अभी भी कई मानकों को पूरा करना बाकी है। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक रन, सबसे अधिक अर्धशतक दर्ज हैं।

सचिन तेंदुलकर ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 329 पारियों में 53.78 की बेहतरीन औसत से कुल 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 51 शतकीय और 68 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

ऐसे में देखा जाए तो सभी जो रूट सचिन तेंदुलकर से 13 शतक, 2 अर्धशतक और 2512 रन पीछे हैं। सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं और वहीं रूट ने 157 मैच खेले हैं।

Statistics of Sachin Tendulkar and Joe Root after 157 test matches
Statistics of Sachin Tendulkar and Joe Root after 157 test matches

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली समेत 6 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी, 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!