चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो टीम चयन में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की चयन में कई सारे खिलाड़ियों की जगह पर ये सभी एक मत नहीं थे. टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिली है जिनको रोहित शर्मा चाहते थे और कुछ खिलाड़ियों को गौतम गंभीर की वजह से टीम में जगह मिली है.
वाशिंगटन को मिली है टीम में जगह
मीडिया ख़बरों की मानें, तो गौतम गंभीर टीम में वाशिंगटन सुन्दर को चाहते थे जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है. वाशिंगटन का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में जगह गंभीर की वजह से मिली है. गंभीर सुंदर के ऊपर बहुत भरोसा करते है इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अश्विन और जडेजा के पहले मौका मिला था. जब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं आया था तो उनको टीम से ड्राप करके अश्विन को मौका दिया गया था. लेकिन एक बार फिर गंभीर की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है.
गिल की वजह से नहीं मिल सकता जायसवाल को Champions Trophy में मौका
वहीँ शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी गयी है. गिल की जगह तो टीम में बन रही थी लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं थी. गिल को उपकप्तान बनाया गया है जिसकी वजह से अब उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की हो गयी है.
यशस्वी जायसवाल के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे है और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह देने की बात की जा रही थी लेकिन गिल के उपकप्तान बनने के बाद अब उनका पत्ता कट सकता है.
हालाँकि इस टीम में जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गयी है लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते है तो 12 फरवरी से पहले टीम में बदलाव किये जा सकते है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
Also Read: अंतिम समय पर केएल राहुल का कटा पत्ता! ये खिलाड़ी होगा IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान