‘आप दोनों को संन्यास की बधाई…’ रोहित-विराट को आखिर क्यों रिटायरमेंट की मिलने लगी मुबारकबाद? X पर पोस्ट की आई बाढ़ 1

रोहित-विराट: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि, मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

जबकि अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित-विराट की जमकर आलोचना हो रही है। जबकि अब सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की मुबारकबाद दे रहे हैं।

रोहित-विराट को मिली संन्यास की मुबारकबाद!

‘आप दोनों को संन्यास की बधाई…’ रोहित-विराट को आखिर क्यों रिटायरमेंट की मिलने लगी मुबारकबाद? X पर पोस्ट की आई बाढ़ 2

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि, रोहित और कोहली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है। जिसके चलते मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद ही टीम इंडिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ी रोहित-विराट को संन्यास की मुबारकबाद दी जा रही है।

यहां देखें रिएक्शन:

रोहित का रहा है खराब प्रदर्शन

बता दें कि, बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। क्योंकि, रोहित शर्मा ने अबतक 3 मैचों की 5 पारियों में 31 रन ही बनाए हैं। रोहित पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेले थे और टीम इंडिया को जीत मिली थी। जबकि रोहित ने जबसे टीम में वापसी की है। उसके बाद से टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाई है।

कोहली का भी रहा खराब प्रदर्शन

जबकि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। क्योंकि, कोहली के बल्ले से अबतक 4 मैचों की 7 पारियों में 27 की औसत से 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया है। लेकिन पर्थ में खेली गई शतकीय पारी के अलावा कोहली ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 5 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड सीरीज! आराम करने का लेंगे फैसला