Mustafizur Rahman: बीते कुछ दिनों से हर कोई लगातार बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल से निकालने की मांग उठा रहा था और फाइनली बीसीसीआई ने उन्हें बाहर भी कर दिया है। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेसी नेता शशि थरूर का मानना है कि उन्हें खेलना चाहिए। शशि थरूर का कहना है कि खेल और पॉलिटिक्स को संघ में मिक्स नहीं करना चाहिए। तो आइए जान लेते हैं कि शशि थरूर ने क्या कुछ कहा है।
शशि थरूर ने कही ये बात
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बताया कि क्रिकेट और अन्य चीजों को साथ नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का बोझ क्रिकेट पर नहीं डाला जाना चाहिए। हमें कुछ क्षेत्रों को दूसरों से अलग रखने की कोशिश करनी चाहिए। हम बांग्लादेश से संपर्क कर रहे हैं और उनसे अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और उनकी देखभाल करने के लिए सही कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं, और यह मैसेजिंग जारी रहनी चाहिए।”
शशि थरूर ने आगे कहा कि मुस्तफिजुर रहमान सिर्फ एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं और हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उनसे उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। शशि ने कहा “उन पर व्यक्तिगत रूप से किसी भी प्रकार के घृणास्पद भाषण देने या किसी भी हमले का समर्थन करने या बचाव करने का आरोप नहीं लगाया गया है। इन दोनों चीजों को मिलाना बिल्कुल भी उचित नहीं है।” इसके बाद उन्होंने कहा की हमें इसमें राजनीति को नहीं आने देना चाहिए।
सभी को साथ लेकर चलने की बात कही
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अगर हम एक ऐसा देश बन जाते हैं जो अपने सभी पड़ोसियों को अलग-थलग कर देता है, और कहता है कि कोई भी उनके साथ नहीं खेलेगा, तो इससे क्या फायदा होगा? यह पूरी तरह से एक खेल संबंधी निर्णय है… हम बांग्लादेश को तीन तरफ से घेरे हुए हैं। हम उन्हें अलग-थलग नहीं कर सकते। हमें उनके साथ खेलना होगा,”
KKR ने कर दिया है रिलीज

बता दें कि शशि थरूर ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को लेकर जो कुछ भी कहा उसका कोई फायदा नहीं हुआ है, क्यूंकि BCCI के कहने पर अब कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया है। बोर्ड के कहने पर KKR ने मुस्तफिजुर को स्क्वाड से बाहर किया है और अब ये टीम उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल करेगी।
🚨 MUSTAFIZUR RELEASED BY KKR. 🚨
– KKR have released Mustafizur Rahman from IPL 2026 squad after BCCI regulatory, they’ll be allowed to pick a replacement player. pic.twitter.com/bhdtGZrf0Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2026
कुछ ऐसे हैं मुस्तफिजुर रहमान के टी20 आंकड़े
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अब तक 315 टी20 मैचों की 313 पारियों में कुल 402 विकेट चटका रखे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 21.09 की औसत और 17.0 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.43 की रही है। रहमान ने 6 बार 4 विकेट हॉल जबकि 4 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है।
FAQs
मुस्तफिजुर रहमान ने अब कितने विकेट लिए हैं?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर