Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की बड़ी डिमांड, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में जगह देने की उठाई मांग

Congress leader Shashi Tharoor has made a big demand, calling for 14-year-old Vaibhav Suryavanshi to be included in the Indian team.

Shashi Tharoor on Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बीते कुछ समय से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाए हुए हैं। उनके बल्लेबाजी को देख हर कोई हैरान परेशान है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन पर उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ दिया। उन्होंने भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली।

इससे पहले भी उन्होंने अंडर-19 एशिया और अलग-अलग स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसी सब को देखते हुए कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने उन्हें टीम इंडिया में मौका दिए जाने की मांग उठाई है। तो आइए जानते हैं शशि थरूर साहब ने क्या कुछ बोला है।

Vaibhav Suryavanshi ने खेली 190 रनों की पारी

Shashi Tharoor on Vaibhav Suryavanshi
Shashi Tharoor on Vaibhav Suryavanshi

14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 84 गेंद में 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपना शतक 36 गेंदों में पूरा किया और वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गए।

वहीं भारत में वह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना दिया। यही कारण है कि उनको लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Shashi Tharoor ने कही ये बात

शशि थरूर ने ट्विटर मौजूद में X पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा, “पिछली बार जब किसी चौदह साल के लड़के ने ऐसा ज़बरदस्त क्रिकेट टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे – और हम सब जानते हैं कि उनका क्या हुआ। किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को इंडिया के लिए चुनो!

यह भी पढ़ें: Christmas 2025: हिन्दू-मुस्लिम नहीं बल्कि इसाई हैं टीम इंडिया के ये 3 क्रिकेटर, धूमधाम से मनाते क्रिसमस का त्योहार

अभी डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल

शशि थरूर और तमाम फैंस भले ही वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में मौका दिए जाने की लगातार मांग उठा रहे हैं। लेकिन उनकी यह मांग पूरी हो पाना पूरी तरह से इंपॉसिबल है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के तहत किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने के लिए कम से कम 15 साल का होना अनिवार्य है।

आईसीसी ने यह नियम खिलाड़ियों को मेंटली, फिजिकल प्रिपेयर रहने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। मालूम हो कि इससे पहले हसन राजा ने 16 साल जबकि सचिन तेंदुलकर ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और काफी नाम भी कमाया।

कुछ ऐसे हैं वैभव सूर्यवंशी के आंकड़े

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास मैचों की 12 पारियों में 207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.00 और औसत 17.25 का रहा है। उन्होंने 93 के बेस्ट स्कोर के साथ एक अर्धशतक जड़ा है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में एक शतक जड़ रखा है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 190 का रहा है। उन्होंने 46.00 की औसत और 157.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बात करें उनके टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में 701 रन बना रखे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 204.37 और औसत 41.23 का है। वैभव ने इस दौरान 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। मालूम हो कि इसमें वैभव सूर्यवंशी के अंडर-19 क्रिकेट के रिकार्ड्स नहीं जोड़े गए हैं।

FAQs

वैभव सूर्यवंशी ने कितने शतक जड़े हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने कुल 4 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में आई इस बल्लेबाज की आई आंधी, 212 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी, चौके-छक्कों की आई बाढ़

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!