Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चौथा T20 रद्द होने से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने BCCI को घेरा, खराब शेड्यूलिंग पर उठाए सवाल

चौथा T20 रद्द होने से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने BCCI को घेरा, खराब शेड्यूलिंग पर उठाए सवाल

IND vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला था लेकिन चौथे मैच में मजा किरकिरा हो गया, क्योंकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला चौथा मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। यह फैसला अत्यधिक धुंध की वजह से लिया गया।

चौथे T20 के इस तरह से रद्द होने के कारण फैंस में काफी गुस्सा दिखा, वहीं बीसीसीआई को भी X पर आलोचना झेलनी पड़ी। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खराब शेड्यूलिंग को लेकर BCCI पर निशाना साधा है।

शशि थरूर ने BCCI को चौथे T20 के रद्द होने पर घेरा

चौथा T20 रद्द होने से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने BCCI को घेरा, खराब शेड्यूलिंग पर उठाए सवाल

कांग्रेस के नेता शशि थरूर क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं और समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहते हैं। अब उनका रिएक्शन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में धुंध के कारण रद्द हुए चौथे T20 पर आया है। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया और लखनऊ की खराब वायु का जिक्र करते हुए कहा कि बीसीसीआई को इस मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम में करना चाहिए था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 रद्द होने के बाद, शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा:

“क्रिकेट फैंस लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 शुरू होने का व्यर्थ ही इंतजार करते रहे। लेकिन उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में व्याप्त घने कोहरे और 411 के AQI के कारण दृश्यता इतनी खराब है कि क्रिकेट मैच संभव नहीं है। उन्हें यह मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित करना चाहिए था, जहां AQI लगभग 68 है!”

बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा IND vs SA चौथा T20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का रोमांच लखनऊ में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। ठंडी बढ़ने के बावजूद काफी बड़ी मात्रा में फैंस ने स्टेडियम का रूख किया था लेकिन तब शायद ही उन्हें इस बात का अंदाजा हो कि बिना एक्शन देखे ही घर वापस लौटना पड़ेगा। टॉस का समय भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे था और 7 बजे से मैच शुरू होना था।

हालांकि, इसके बाद अपडेट आया कि अत्यधिक कोहरे के कारण टॉस में देरी होगी और निरीक्षण 6:50 बजे किया जाएगा। इसके बाद, अपडेट का सिलसिला कई बार चला और अंपायर्स ने भी कई बार निरीक्षण किया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरी में बीसीसीआई ने रात 9:46 बजे ट्वीट करते हुए बताया कि अत्यधिक कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया है।

इसकी सूचना आते ही हर तरफ बोर्ड की आलोचना होने लगी और उनकी शेड्यूलिंग पर सवाल भी खड़े हो गए। ऐसे में अब बीसीसीआई को अगली बार से किसी भी मैच का शेड्यूल करते समय उस समय वहां की स्थिति को भी दिमाग में रखना होगा, ताकि दोबारा इस तरह शर्मिंदगी न झेलनी पड़े।

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे T20 के रद्द होने का कारण क्या रहा?
अत्यधिक धुंध
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 कहां होना था?
इकाना स्टेडियम, लखनऊ

यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!