Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्हे एक समय भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था वो आज घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भी तरश रहे है. उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में जारी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के टीम स्क्वॉड में भी मौका नहीं दिया है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि पृथ्वी शॉ को अब मुंबई की सेलेक्शन कमेटी रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेस के मुकाबलो के लिए भी टीम स्क्वॉड में मौका नहीं देगी.

ऐसे में आज हम इस स्टार बल्लेबाज के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में किए गए एक पराक्रम का सबूत देने वाले है जिसमें उन्होंने महज कुछ ही गेंदों पर चौके और छक्के की बरसात करते हुए 379 रन बना दिए थे लेकिन वो भारत के घरेलू क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा पार करने से महज कुछ कदम दूर रह गए थे.

असम के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने खेली 379 रनों की पारी

Prithvi Shaw

मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2022-23 के सीजन में असम के खिलाफ 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रनों की मैराथन पारी खेली थी. अपनी उस 379 रनों की पारी खेलने के लिए पृथ्वी ने महज 383 गेंदों का सामना किया था. पृथ्वी शॉ के इसी पराक्रम के बदौलत ही मुंबई की टीम ने मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 687 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ इस रिकॉर्ड को अपने नाम से महज इतने रनों से चूके

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अगर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के उस मुकाबले में 400 रनों का आंकड़ा पार कर देते है तो पृथ्वी बतौर भारतीय बल्लेबाज दूसरे खिलाड़ी बन जाते जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर ले. पृथ्वी शॉ की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इस समय भी पृथ्वी शॉ के ही नाम है.

क्या पृथ्वी शॉ कर पाएंगे घरेलू क्रिकेट में वापसी?

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)इस समय जिस शारीरिक अवस्था में है उनके लिए मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेल पाना इस सीजन में नामुमकिन ही नजर आ रहा है. अगर उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी है तो उन्हें पहले अपने फिटनेस पर काम करना होगा. अगर पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस पर काम करते है तो उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अगले घरेलू सीजन के लिए टीम स्क्वॉड में जरूर मौका देने पर विचार कर सकती है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने विजय हजारे में मचाया धमाल, फिर भी भारतीय टीम में नहीं मिल रहा मौका