ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय टीम आने वाले दिनों में काफी व्यस्त रहने वाली है. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला के समाप्त होने के तुरंत बाद भारत को श्रीलंका का दौरा करना है.
श्रीलंका के खिलाफ इस दौरे पर 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक युवा टीम चुन सकता है और जिम्बाब्वे की तरह ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और इसके लिए टीम में तमाम युवा खिलाड़ी चुने जा सकते हैं. इसी कड़ी में BCCI ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है. गायकवाड़ ने पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लिया था और टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
ये 6 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 6 नए खिलाड़ियों को चुना जा सकता है और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसमें सबसे पहला नाम युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का आता है, जिन्हें पहले भी टीम इंडिया में चुना जा चुका है लेकिन चोट की वजह से वे बाहर हो गए थे. तो वहीं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं.
राजस्थान रॉयल के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी श्रीलंका के दौरे पर चुना जा सकता है और उन्हें अपना टी-20 पदार्पण करने का मौका मिल सकता है. आईपीएल में RCB के लिए खेलने वाले आकाश दीप को टीम में चुना जा सकता है और वे अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं. इससे पहले वो टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा को भी इस टीम में चुना जा सकता है. उन्होंने पिछले दो सालों से अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उनके अलावा दिल्ली के लिए खेलने वाले विकेटकेपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भी जगह मिल सकती है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, नेहाल वढेरा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकेपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, आकाश दीप, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप सेन, रवि बिश्नोई.