Team India: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में हाल ही में 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेली गई. 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा लेकिन अब टीम इंडिया जिस अंदाज में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 क्रिकेट में खेल रही है. उसको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि टीम इंडिया इस समय दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट प्लेइंग नेशन है.
जिस कारण से रिपोर्ट्स यह भी आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारत की D टीम का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स यह भी है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका देगी वहीं एक साथ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 6 नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका दे सकते है.
साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
साल 2026 में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज को 3-0 से जीता था वहीं वनडे फॉर्मेट में हुई सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से जीत अर्जित की थी. ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में होने वाले श्रीलंका वनडे सीरीज में इस जीत अर्जित करके अपनी सीरीज हाल का बदला लेना चाहेगी.
यशस्वी जायसवाल बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले है. इन दोनों ही फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से ऐसे में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आएंगे.
इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्रदान कर सकती है. उसके साथ- साथ सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका के खिलाफ होने वनडे सीरीज में अभिषेक शर्मा, नितीश राणा, सुयश शर्मा, अंगरीश रघुवंशी, मानव सुथार और सिमरजीत सिंह को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश राणा, सुयश शर्मा, अंगरीश रघुवंशी, मानव सुथार, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, ईशान किशन और सिमरजीत सिंह