Team India : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के तीन मुकाबले पहले ही हो चुके हैं। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। वहीं इसके बाद इस टेस्ट का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया वापस भारत आएगी, लेकिन भारत आकर भी टीम इंडिया का रेड बॉल क्रिकेट का सफर खत्म नहीं होगा।
टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने अभी से ही टीम का चयन करना शुरू कर दिया है। वेस्टइंडीज को कमजोर समझते हुए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा सकती है और इस टीम की कमान गिल के हाथों में दी जा सकती है। आइए आपको बताते हैं, कैसी दिखेगी टीम इंडिया।
कब होगा मुक़ाबला
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया भारत वापिस आ जाएगी। वहीं इसके बाद ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।
मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं इसके बाद इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, ये दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है।
गिल ही होंगे कप्तान
अगर इस टीम के कप्तान की बात करें, तो इस टीम की कमान भी टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में ही होने वाली है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बोर्ड ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के सभी मैचों में गिल ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे और इस पूरी साइकिल को वही लीड करेंगे। वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मुकाबला भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, ऐसे में इस टीम की कमान भी शुभमन गिल के हाथों में ही होगी।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित की कप्तानी में 4 अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका
कारुण होंगे बाहर
वेस्टइंडीज के सामने अगर टीम इंडिया की बात करें, तो इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर गए कई खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले में करुण नायर को आराम दिया जा सकता है। करुण इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ थे। वहीं इसके साथ ही इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को भी बैठाया जा सकता है।
संभावित टीम स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
चेतावनी – ये महज़ संभावित टीम है.