ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से विवादों से घिरे रहे हैं. वे अपने क्रिकेट नहीं बल्कि अन्य वजहों से भी चर्चा का विषय रहे हैं और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो उनके करियर से जुड़ी हुई है.
किशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पंगा ले लिए था और उसके बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे. हालाँकि, उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम ‘डी’ में चुना गया था लेकिन वे अब इससे भी बाहर हो सकते हैं और उनका करियर लगभग बर्बाद हो सकता है.
दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं Ishan Kishan
दरअसल, पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट बूची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अपनी गृह टीम झारखंड की कप्तानी भी कर रहे हैं. हालाँकि, उनके साथ एक बड़ी अनहोनी हो गई है.
बता दें कि झारखण्ड के लिए बैटिंग करते हुए ईशान किशन को क्रैंप का सामना करना पड़ा और उन्हें बल्लेबाजी करने में दिक्कत आने लगी. ऐसे में अगर उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं होती है, तो वे दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं और उनके हाथ से एक बड़ा मौका निकल जाएगा.
Ishan Kishan got cramps while batting in Buchi Babu tournament#IshanKishan pic.twitter.com/QZqhc5oEJo
— Pappu Plumber (@tappumessi) August 16, 2024
Ishan Kishan के साथ हुई साजिश
किशन (Ishan Kishan) के इस तरह से चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर अपनी तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच कुछ फैंस का कहना है कि किशन के साथ साजिश की गई है और उन्हें टीम से बाहर निकालने के लिए इसा किया जा रहा है.
हालाँकि, आने वाले समय में ये देखना दिलचस्प होगा कि ईशान की चोट ये कितनी गंभीर है क्योंकि अगर ये एक नॉर्मल चोट है तो वे जल्द ही ठीक हो सकते हैं. तो वहीं फैंस अब यही दुआ कर रहे हैं कि किशन पूरी तरह से स्वस्थ्य हों और दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दें.
विवादों से घिरे रहे हैं Ishan Kishan
दरअसल, ईशान (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से अपने रवैये की वजह से विवादों से घिरे रहे हैं. उन्होंने BCCI के निर्देश के बावजूद रणजी ट्रॉफी में नहीं खेला था और इसी वजह से टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है.
यही नहीं उन्हें बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. ऐसे में उन्होंने वापसी करने के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन अब वे चोटिल हो गए हैं और देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए चुनी गई कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया! Bangladesh को प्लेट पर रखकर दी जीत