'Conspired against him...' Ravichandran Ashwin's father got furious as soon as he retired, reprimanded Rohit-Gambhir

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही संन्यास का ऐलान कर दिया है और वापस भारत लौट आए हैं। जिसके चलते अब भारतीय क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं माना जा रहा है।

अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संन्यास का ऐलान किया। जबकि अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पिता ने दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है और टीम इंडिया के मैनजमेंट को फटकार लगा दी है। जिसके चलते अब अश्विन के संन्यास के संन्यास का को लेकर सभी फैंस भी अलग-अलग प्रतिकिर्या दे रहें हैं।

Ravichandran Ashwin के पिता ने दिया बड़ा बयान

'उसके खिलाफ साजिश की.....' रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेते ही आग बबूला हुए उनके पिता, रोहित-गंभीर को लगाई फटकार 1

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास लेते ही भारतीय ड्रेसिंग रुम से कई ख़बरें निकलकर आ रही हैं। जबकि अब अश्विन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।

अश्विन के पिता ने संन्यास को लेकर कहा कि, “दरअसल, मुझे भी अश्विन संन्यास के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। संन्यास लेना उनकी इच्छा और अभिलाषा है। मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसके कई कारण हो सकते हैं।”

अश्विन का अपमान हुआ है!

अश्विन के पिता ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “अश्विन ही जानें। हो सकता है उनका अपमान हुआ हो। इसमें कोई संदेह नहीं क्योंकि वह 14-15 साल से मैदान पर थे। अचानक संन्यास ने हमें सचमुच एक तरह का झटका दिया। साथ ही हम इसकी उम्मीद भी कर रहे थे। क्योंकि अपमान हो रहा था। वह कब तक यह सब बर्दाश्त कर सकता है? संभवतः, उन्होंने स्वयं ही निर्णय लिया होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, “उसके दिमाग में क्या चल रहा था मुझे नहीं पता। उन्होंने अभी घोषणा की है। मैंने भी इसे पूरी खुशी से स्वीकार किया। मेरे मन में उसके लिए बिल्कुल भी भावना नहीं थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना संन्यास दिया। एक तरफ तो मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उन्हें जारी रखना चाहिए था।”

रोहित-गंभीर पर साधा निशाना!

अश्विन के पिता का बयान भारतीय फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि अब अश्विन के पिता के द्वारा दिए गए बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को एक तरह से फटकार लगाई है। हालांकि, अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता की तरफ से माफी मांगी है और उन्होंने एक तरह से इस बयान को बेबुनियाद बताया है।

Also Read: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी फिर नजरंदाज, इन 19 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका