RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैन बेस सबसे तगड़ा माना जाता है लेकिन उसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी को लेकर खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी जल्द ही टीम के कप्तान और उप- कप्तान के नाम की नियुक्ति कर सकते है. जिसके लिए सोशल मीडिया पर अभी इन 2 दिग्गजों के नाम ट्रेंड हो रहे है.
विराट कोहली एक बार फिर बन सकते है RCB के कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगभग 1 दशक तक कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है लेकिन विराट अपनी कप्तानी में RCB को कभी चैंपियन नहीं बना पाए थे. जिस कारण से उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन के बाद कप्तानी छोड़ बतौर खिलाड़ी खेलने का फैसला किया है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि 3 साल के लंबे इंतेज़ार के बाद विराट कोहली के बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पूरे सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.
भुवनेश्वर कुमार को मिल सकती है उप- कप्तानी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अब जब भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी RCB की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए है तो टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी भी भुवनेश्वर कुमार को मिल सकती है.
IPL 2025 सीजन के लिए RCB की टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड
डिस्क्लेमर: RCB ने अब तक आधिकारिक तौर पर किसी भी खिलाड़ी को बतौर कप्तान नियुक्त नहीं किया है लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट जल्द ही विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को जल्द ही टीम में लीडरशीप का रोल प्रदान कर सकती है.
यह भी पढ़े: भारतीय फैंस को बड़ा झटका, 4 बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड टी-वनडे सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच