Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम मौजूदा समय में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक हुए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया हार के किनारे पर खड़ी है.

ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिलने के साथ ही हेड कोच पद को छोड़ना पड़ सकता है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच के रूप में यह दिग्गज जिम्मेदारी संभाल सकते है.

गौतम गंभीर को टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग से धोना पड़ सकता है हाथ

Gautam Gambhir

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के शुरू होने से पहले मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के हारने के बाद बड़े कदम उठा सकते है. उन्हीं में से एक कदम के रूप में यह रिपोर्ट्स सामने आई थी कि बीसीसीआई टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग की जिम्मेदारी छिनकर किसी अन्य दिग्गज को इस रोल की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर सकती है.

गंभीर की जगह डब्ल्यू.वी.रमन को मिल सकती है जिम्मेदारी

अगर बीसीसीआई (BCCI) गौतम गंभीर से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छीनने का फैसला करती है तो बोर्ड टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में डब्ल्यू.वी.रमन को जिम्मेदारी सौंप सकती है. इससे पहले जब टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच की जिम्मेदारी गंभीर को मिलने वाली थी उस समय भी डब्ल्यू.वी.रमन (W.V. Raman) के नाम पर बोर्ड के अंदर काफी चर्चा हुई थी. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब डब्ल्यू.वी.रमन को हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है.

डब्ल्यू.वी.रमन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

डब्ल्यू.वी.रमन (W.V. Raman) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे मुकाबले खेले है. 11 टेस्ट मैचों में डब्ल्यू.वी.रमन ने 448 रन बनाए है. वहीं वनडे क्रिकेट में डब्ल्यू.वी.रमन ने 617 रन बनाए है. इस दौरान इंटरनेशनल लेवल पर डब्ल्यू.वी.रमन के नाम 7 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी दर्ज है.

यह भी पढ़े: शुरूआती 3 टेस्ट में ना खेलने वाला ये बल्लेबाज, अंतिम 2 में भी नहीं खेलेगा! पता नहीं क्यों इससे दुश्मनी निकाल रहे कोच गंभीर