Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और जब वो लय में होते है तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है. रोहित शर्मा अकेले दम पर किसी भी गेंदबाजी यूनिट को तहस नहस करने की क्षमता रखते है.
रोहित शर्मा ने जब से आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की है तब से बाकी देशों के बल्लेबाज भी उनसे प्रभावित हो रहे है और उनकी तरह खेलने का प्रयास कर रहे है. भारत के पडोसी मूल पाकिस्तान में आक्रामक बल्लेबाज की कमी है लेकिन अब उनकी भी कमी पूरी हो गयी है उनको भी रोहित शर्मा की तरह अब तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज मिल गया है.
हसन नवाज ने लगाया ताबड़तोड़ शतक
दरअसल ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के नए नवेले ओपनिंग बल्लेबाज हसन नवाज है. हसन नवाज ने इस मैच में 45 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 105 रन बनाये थे. इस दौरान हसन नवाज का स्ट्राइक रेट 233.33 का था. हसन नवाज ने इस मैच में 17 गेंदों में 82 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
मार्क चैपमैन की पारी के चलते न्यूज़ीलैंड ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही है. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड 2-0 से आगे चल रही थी और सीरीज का तीसरा मुकाबला ईडन पार्क ऑकलैंड में खेला गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से एक बार फिर मार्क चैपमैन ने अपना पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 94 रनों की पारी खेली थी और अंत में माइकल ब्रेसवेल की छोटी लेकिन उपयोगी पारी के चलते वो 204 रन बना पायी थी.
हसन के शतक के चलते पाकिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों की इस सीरीज में लगातार आलोचना हो रही थी लेकिन इस मैच में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. ओपनर हसन नवाज और मोहम्मद हैरिस ने पहले विकेट के लिए काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में ही 74 रन जोड़े थे.
हैरिस के आउट होने के बाद नवाज ने रनों की गति धीमे नहीं होने दी और कप्तान ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए अर्धशतक लगाया था और पाकिस्तान ने ये मैच 24 गेंद शेष रहते जीत लिया था. हसन को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया था.
Also Read: 60 साल के बूढ़े दिग्गज की चमकी किस्मत, IPL 2025 में करेगा डेब्यू