Virat Kohli

Virat Kohli: भारत में अभी कई मैच खेला जाना है, जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड फैंस का पूरा ध्यान रख रही है। भारती क्रिकेट के फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली को फ्री में खेलते देख पाएंगें। विराट (Virat Kohli) को फैंस अब बिना किसी टिकट के मैदान पर खेलते देख पाएंगे। 30 जनवरी को होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली के मैच में टिकट नहीं लगेगा। उस मैच में फैंस की फ्री एंट्री होगी। जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

Virat Kohli को फ्री में खेलते देख पाएंगे फैंस

फैंस को भर भरकर खुशियां दे रहा क्रिकेट बोर्ड, अब फ्री में देखिये विराट कोहली का मैच 1

12 साल के इंतजार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं जिसके लिए भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत उत्साहित हैं। विराट को रणजी ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं, फैंस का सपना अब पूरा् होने वाला है। बता दें 30 जनवरी को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकबाले की टिकट फ्री रहेगी। जिसमें फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली को खेलते देख पाएंगे।

रणजी ट्रॉफी में खेल रहे Virat Kohli

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। विराट ने आखिरी बार साल 2012 में खेला था। विराट ने फर्स्ट क्लास का अपना आखिरी मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने उस मैच में 14 और 43 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद अब विराट एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे।

रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में विराट नहीं खेलेंगे क्योंकि उनके गर्दन में दर्द की समस्या सामने आई थी। बताया जा रहा था कि बाॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद से विराट के गर्दन में उबर के सामने आया जिस कारण वह 23 तारीख से शुरु हो रहे मुकाबले में शिरकत नहीं करेंगे। वह सीधा 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के मुकाबले में खेलते दिखंगे। जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने फ्री एंट्री कर दी है।

Virat Kohli का हालिया प्रदर्शन

बता दें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली अपने बल्ले से रन बनाने में लागातार नाकाम हो रहे हैं। जिस कारण विराट ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केवल एक पारी को छोड़कर बाकी की 8 पारियों में नाकाम रहे थे।

विराट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में एक शतक जड़ा था। उसके बाद वह 8 पारियों में केवल 90 रन ही बना सके। टीम को अभी इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी अपनी हिस्सेदारी पेश करनी है जिसके लिए कोहली को फॉर्म में वापसी करनी होगी।

यह भी पढ़ें: अगर चेन्नई टी20 खेले मोहम्मद शमी, तो हाथ से चला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, इन 3 कारणों के चलते नहीं मिलना चाहिए मौका