Cricket fans got a big new year gift! India and Pakistan will face each other not just once but many times

Ind vs Pak: भारत और पकिस्तान क्रिकेट की दुनिया की दो सबसे बड़ी राइवल टीमें हैं। जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। चूंकि दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होती हैं। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में आमने सामने होने वाली हैं।

इस चैंपियंस ट्रॉफी भारत-पाकिस्तान की टक्कर एक बार नहीं बल्कि दो बार हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह दोनों टीमें कब-कब भीड़ सकती हैं।

दो बार आपस में भीड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान

ind vs pak

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट ने टीम इंडिया 20 तारीख को अपना पहला मैच खेलते दिखाई देगी। लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होने वाली है और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुँचती है तो दोनों टीमों के बीच फाइनल भी खेला जा सकता है।

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस फाइनल में किस-किस की टक्कर होगी। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए दो वेन्यू डिसाइड किया गया है। इसका एक वेन्यू लाहौर, पाकिस्तान है जबकि दूसरा वेन्यू दुबई है। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुँचती है तभी इसका फाइनल दुबई में होगा वरना यह लाहौर में ही होगा।

भारत को दर्ज करनी होगी जीत

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चुक गई थी। वहीं पाकिस्तान की टीम हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप और एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार का बदलना लेने की कोशिश करेगी। ऐसे में देखना काफी दिलस्चप रहने वाला है कि आखिर दोनों में से कौनसी टीम किसको हराएगी और अंत में किसका ट्रॉफी पर कब्ज़ा होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. मुंबई इंडियंस के दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया मजाक, अकेले ही खेल डाली 374 रन की करिश्माई पारी