India vs Bangladesh: इस समय भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय टीम अब तक कब्जा बनाए हुए है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मैच में कई बार खिलाड़ियों के बीच नोक-झोक हुई है। इससे पहले दूसरी टीमों के साथ नोकझोक देखी गई है।
India vs Bangladesh के मैच के दौरान, दुबई के एक मैच में हाथापाई
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी आमतौर पर देखने को मिलती है। लगभग हर लीग में खिलाड़ियों के बीच बहस या नोकझोंक के दृश्य सामने आ जाते हैं। हालांकि, मारपीट की घटनाएं क्रिकेट में बेहद दुर्लभ होती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिकेट लीग के दौरान खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। हद तो तब हो गई जब एक खिलाड़ी ने बल्ला लेकर दूसरे खिलाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। यह मैच दुबई के एक लीग का बताया जा रहा है।
लाइव मैच में हुआ बड़ा हंगामा
Things get a bit heated in a club cricket match #Cricket pic.twitter.com/Wa8GvseZxM
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 19, 2024
इन दिनों यूएई में एमसीसी वीकडेज बैश लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग में एरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दौरान एरोविसा टीम के एक गेंदबाज ने रबदान टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद कुछ ज्यादा ही उत्साह में आकर सामने आक्रामक ढंग से भद्दे इशारे किए और बल्लेबाज को पवेलियन लौटने के लिए कहा। गेंदबाज की इस हरकत पर बल्लेबाज ने भी अपना आपा खो दिया और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। खिलाड़ी एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर मारने लगे। हालांकि, टीम के बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की।
बल्ला लेकर किया पीछा
जब बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच झगड़ा बढ़ गया और वे जमीन पर गिर गए, तब उनके साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। इस बीच गुस्से में आकर गेंदबाज ने बल्ला उठाकर बल्लेबाज का पीछा किया और उस पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, बल्लेबाज को बल्ला नहीं लगा, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर इस घटना ने खेल की मर्यादा को जरूर ठेस पहुंचाई। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दोनों खिलाड़ियों के बीच इस हद तक लड़ाई बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: 169 रन पर OUT हुई ये टीम, एक ही खिलाड़ी ने ठोके 141 रन, बाकी 10 बल्लेबाजों ने बनाए मात्र 27 रन