Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अलग लेवल पर पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ियों के शौक, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पीते दिखे हुक्का

अलग लेवल पर पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ियों के शौक, Drinks Break के दौरान पीते दिखे हुक्का

Cricket Players smoking hookah during drinks break: सोशल मीडिया के जमाने में छोटी से छोटी घटना का वीडियो भी वायरल हो जाता है और जब कोई अनोखी चीज सामने देखने को मिलती है, तो यह और जल्दी चर्चा का विषय बन जाती है। अभी तक क्रिकेट के खेल में हमने खिलाड़ियों को ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पानी पीते या फिर कुछ खाते-पीते ही देखा है लेकिन अब एक अलग ही वीडियो सामने आया है।

सामने आए वीडियो में एक टीम के कप्तान को ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break) के दौरान हुक्का पीते देखा जा सकता है। इस वीडियो को लेकर काफी सारे सोशल मीडिया यूजर एमएस धोनी के भी मजे ले रहे हैं।

ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break) के दौरान हुक्का पीते नजर आया क्रिकेट टीम का कप्तान

अलग लेवल पर पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ियों के शौक, Drinks Break के दौरान पीते दिखे हुक्का

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @JARA_Memer नाम की यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो किसी लोकल टूर्नामेंट के मैच का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break)  में बल्लेबाजी टीम का कप्तान हुक्का पीते नजर आ रहा है और उसकी मदद एक अन्य खिलाड़ी कर रहा है। यह वायरल क्लिप कुछ सेकंड की है और इसमें कोई मैच या आधिकारिक क्रिकेट गतिविधि नजर नहीं आती। वीडियो को एक सामान्य रील या शॉर्ट क्लिप की तरह रिकॉर्ड किया गया है।

आप भी देखें वायरल वीडियो: 

हुक्के वाली वीडियो के कारण एमएस धोनी को भी किया जा रहा ट्रोल

ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break) के दौरान क्रिकेट खिलाड़ी के हुक्का पीने की वायरल वीडियो को देख, सोशल मीडिया यूजर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को निशाना बना रहे हैं। आप में से काफी सारे लोगों को पता होगा कि कुछ समय पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने खुलासा किया था कि धोनी को वो खिलाड़ी पसंद आते थे, जो उनके रूप में हुक्का लगाते थे।

इरफ़ान पठान के इस बयान के बाद काफी हलचल हुई थी और एमएस धोनी के फैंस ने उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा था। हालांकि, बाद में पठान ने एक सोशल मीडिया यूजर के हुक्का से जुड़े सवाल पर कहा था कि मैं और एमएस धोनी साथ में बैठकर पिएंगे। इरफ़ान ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने कहा था कि हुक्का को लेकर की गई टिप्पणी मज़ाकिया अंदाज़ में थी और इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी या धोनी की छवि को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह बयान लंबे समय तक चर्चा में बना रहा और समय-समय पर ऐसे वायरल वीडियो के साथ दोबारा जोड़ दिया जाता है।

मौजूदा वायरल वीडियो को लेकर भी यही देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स इसे मज़ाक के तौर पर शेयर कर रहे हैं और धोनी से जोड़कर मीम्स बना रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो किसी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर के प्रोफेशनल मैच का नहीं माना जा रहा है। इसमें न तो किसी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट का जिक्र है और न ही किसी आधिकारिक टीम की पुष्टि हुई है।

FAQs

वायरल वीडियो में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी वाली टीम का कप्तान क्या पी रहा है?
हुक्का
एमएस धोनी को लेकर हुक्के वाली टिप्पणी किसने की थी?
इरफ़ान पठान

यह भी पढ़ें: “सब कुछ करूंगा…बस खिला लो,” टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होने खातिर किसी भी हद तक जाने को रेडी है ये खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!