Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच सदमे में पहुंचा क्रिकेट जगत, दिग्गज ओपनर की हार्ट अटैक से मौत

Cricket world in shock during IPL, veteran opener dies of heart attack

IPL: आईपीएल 2025 (IPL) अपने मिड फेज में पहुँच गया है. लेकिन पिछले कुछ घंटे भारत समेत दुनियाई क्रिकेट के लिए काफी ख़राब घटे है. पहले तो भारत में हुए पुलगाम में आतंकी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है. अभी लोग इस हमले से उभर भी नहीं पाए थे कि उसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की मौत ने सबको सदमा पहुंचा दिया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो दिग्गज ओपनर जिसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी है.

कीथ स्टैकपोल का हुआ निधन

IPL के बीच सदमे में पहुंचा क्रिकेट जगत, दिग्गज ओपनर की हार्ट अटैक से मौत 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज कीथ स्टैकपोल है. कीथ स्टॉकपोल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को न जाने किटें मैच माँ अपनी बल्लेबाजी के दम पर जिताने में मदद की है. हालाँकि कीथ ने अपना करियर बतौर लेग स्पिन गेंदबाज और मध्यक्रम में बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था लेकिन उनके प्रतिभा और बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया गया जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न जताया शोक


कीथ की मौत ने सबको झकझोर के रख दिया है. कीथ की ह्रदय की गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी है. उनकी मौत पर क्रिकेट ऑस्ट्रलि ने भी शोक जताया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि “कीथ क्रिकेट के खेल में सबसे महान योगदान देने वालों में से एक थे और उनकी विरासत भविष्य में भी अमर रहेगी। वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि मीडिया, रेडियो और टीवी कमेंटरी में उनके काम और उनके कदमों पर चलने वाले कई खिलाड़ियों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में उनके काम ने खेल में उनके जुनून और प्रभाव को प्रदर्शित किया।”

कीथ ने अपने करियर की पांचवी पारी में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैप्टाउन में शतक जड़ा था. उन्होंने गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़कर अपने प्रतिभा की झलक दिखाई थी. साल 1972 में हुई एशेज में वो उपकप्तान थे और उन्होंने उस सीरीज में लगभग 54 की औसत से 485 रन बनाये है.

ऐसा हैं कीथ स्टैकपोल का करियर

वहीँ अगर कीथ के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 मैचों में 37.42 की औसत से 2807 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है. वहीँ वनडे में उन्होंने 6 मैचों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाये है.

Also Read: RCB VS RR, DREAM 11 TEAM: फैंटेसी टिप्स, रातोंरात बनना है 4 करोड़ का मालिक, तो इन 11 खिलाड़ियों करें टीम में शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!