Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) धीरे-धीरे अपने फाइनलिस्ट की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 3 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं। ग्रुप ए से भारत, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं तो वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इसी बीच क्रिकेट जगत में एक बुरी खबर आ रही है। आज सुबह इस दिग्गज बल्लेबाज का निधन हो गया, जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत गमगीन हो गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनके निधन से शोक में हैं।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का हुआ निधन

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला होना है। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। लेकिन उससे पहले अफ्रीकी टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। बता दें साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रोनाल्ड ड्रेपर का निधन हो गया है। रोनाल्ड अपने निधन के समय 98 साल के थे।

रोनाल्ड ड्रेपर का क्रिकेट करियर

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रोनाल्ड ड्रेपर ने अपने क्रिकेट करियर में केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। हालांकि उसमें उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा।

इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट 48 मैच में 41.64 की औसत से 3290 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 11 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका सबसे हाईएस्ट स्कोर 177 का रहा है। रोनाल्ड ने अफ्रीका के लिए साल 1950 में डेब्यू किया था।

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की एंट्री!

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अब ग्रुप स्टेज के केवल 2 मुकाबले ही शेष हैं। जिनमें एक आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वहीं दूसरा मुकाबला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आज के मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी। इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हुआ स्टार ओपनर