Cricket

कहते हैं कि कब किसे कैसे मौत आ जाए इसका कुछ पता नहीं होता. यही हुआ है एक क्रिकेटर के साथ. जी हां एक खिलाड़ी को उसकी सबसे पसंदीदा जगह क्रिकेट मैदान पर ही मौत आ गई. दर्दनाक हादसा केरल में सामने आया आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला है क्या कब हुई यह घटना और कौन था वो खिलाड़ी जिसे क्रिकेट मैदान पर ही मौत आ गई .

कैसे हुई मौत?

Cricket

दरअसल ये दुखद घटना केरल में हुई. केरल में आसमान में बिजली गिरने के कारण खिलाड़ी की मौत हो गई. मामला केरल शहर का है, जहां रविवार 16 मार्च को क्रिकेट खेलते हुए एक खिलाड़ी को अचानक जान गंवानी पड़ी. 28 वर्ष के खिलाड़ी का नाम अखिल पी श्रीनिवासन है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक अखिल शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. तभी वहां पर अचानक आसमानी बिजली गिरी. इसके बाद अखिल को अपनी जान गंवानी पड़ी. बिजली गिरने के बाद आनन फानन में खिलाड़ी अखिल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां भी कुछ हो नहीं पाया अनंत में अखिल को मृत्यु घोषित कर दिया गया.

क्या है मामला

मोदी रिपोर्ट्स की माने तो अखिल केरल के कोडुपुन्ना की पुथुवल लक्ष्मीबोर्ड कॉलोनी के निवासी थे. बिजली गिरने के बाद जब उन्हें अस्पताल में ले जाया गया तो उनके कान, सिर और छाती के हिस्से पर जलने के निशान पाए गए. कुछ समय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया.

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शाम 3:30 बजे की है. जब फील्डिंग करते समय अखिल को एक फोन आया. अखिल फोन पर बात ही कर रहे थे तभी उनके फोन में धमाका हुआ. इसके साथ ही उनके एक दोस्त भी गंभीर हैं. बता दें अखिल वेल्डिंग का काम करते थे.

पहले भी हुई है ऐसी मौत

हालांकि पहला मामला नहीं है जब क्रिकेट खेलने के दौरान किसी की मौत हुई हो. पिछले साल भी क्रिकेट खेलने के दौरान मौत की खबरें सामने आई थी. पिछले साल पुणे में क्रिकेट खेलने के दौरान एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसके साथ ही रणजी खेल चुके सुवोजित बनर्जी के भी क्रिकेट खेलने के दौरान ही मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें : अगर मुंबई इंडियंस जीत गया IPL 2025, तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को हो जाएगा ये बहुत बड़ा नुकसान