Michael Vaughan’s Father Died: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमे कंगारू टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज के रोमांच के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार (22 दिसंबर) को फैंस के साथ एक दुखद खबर साझा की और अपने पिता के निधन की जानकारी दी।
माइकल वॉन (Michael Vaughan) के पिता ग्राहम वॉन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पिता के साथ अंतिम समय पर साथ रहने के लिए वॉन ऑस्ट्रेलिया से ब्रिटेन वापस आए थे।
इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन के पिता का हुआ निधन

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ऑस्ट्रेलिया में एशेज के दौरान कमेंट्री कर रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें अपने पिता ग्राहम वॉन की तबियत गंभीर रूप से खराब होने की जानकारी मिली, वो तुरंत वापस आ गए। हालांकि, 83 वर्षीय ग्राहम कैंसर की जंग से हार गए और उन्होंने शेफील्ड के सेंट ल्यूक्स हॉस्पिस में सोमवार, 22 दिसंबर को अपनी अंतिम सांस ली।
अपने पिता के निधन की खबर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर वॉन ने अपनी और पिता की कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा,
“कल भारी मन से और आँखों से आँसू बहते हुए मैंने अपने हीरो, अपने मार्गदर्शक, अपने सबसे अच्छे दोस्त और सबसे बढ़कर, एक ऐसे पिता को अलविदा कहा, जो हर किसी के लिए सबसे बेहतरीन थे। उन्होंने शांतिपूर्वक और बिना किसी दर्द के, मेरे भाई की बाहों में अंतिम सांस ली, और सभी ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि घर पहुँचकर मुझे उनके बगल में लेटकर 30 घंटे बिताने का मौका मिला, उनसे बातें करने, रोने और हमेशा की तरह हँसने का। उनमें जीवन के प्रति अद्भुत उत्साह था और उन्होंने न केवल अपना जीवन जिया, बल्कि उससे भी बढ़कर, अपने आस-पास के सभी लोगों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित किया। हम सब उनकी याद में यही करने जा रहे हैं।”
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने भाई की दिल खोलकर की तारीफ
51 वर्षीय माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में आगे अपनी भाई की जमकर तारीफ की, साथ ही अस्पताल की टीम को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा,
“मुझे बहुत से लोगों को धन्यवाद कहना है, लेकिन सबसे ज्यादा मेरे भाई डेविड को, जो पिछले कुछ हफ्तों से मम्मी और पापा के लिए एक मजबूत सहारा रहे हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, डेव। साथ ही, डेव की पत्नी कैरोलिन को भी, जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में उनके लिए इतना कुछ किया। इसके अलावा शेफ़ील्ड के वेस्टन पार्क कैंसर सेंटर की टीम ने पापा के लिए अविश्वसनीय सहयोग दिया और अंततः सेंट ल्यूक शेफ़ में ही उन्होंने शांतिपूर्वक अंतिम विदाई ली। आप ही वह स्थान हैं जहाँ वे अपने जीवन के अंत की घोषणा करना चाहते थे, लेकिन इतने कम समय में सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए मैं आप सभी का जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।”
View this post on Instagram
माइकल वॉन (Michael Vaughan) के पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वॉन के साथ बैंटर करने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के पिता के निधन पर दुख जताया और उनके व परिवार के लिए संवेदनाएं दी।