Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में छाया मातम, Harbhajan Singh के करीबी का हुआ निधन

क्रिकेट जगत में छाया मातम, Harbhajan Singh के करीबी का हुआ निधन 1

Harbhajan Singh: भारतीय टीम (Team India) को कुछ दिनों में एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई रवाना होना है। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम की भी घोषणा हो चुकी है। साथ ही टीम अपनी तैयारियों में भी जुटी हुई है। लेकिन इस सबके बीच ही क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के एक करीबी का निधन हो गया है। जिसके बाद वह बेहद दुखी हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो शख्स जिसके निधन से गमगीन हैं हरभज सिंह-

Harbhajan Singh के करीबी का हुआ निधन

Jaswinder Bhalla

टीम इंडिया फिलहाल दुबई रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup) का आगाज होने वाला है लेकिन उससे पहले ही एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल एक दिग्गज का निधन हो गया है जिसके बाद से कई क्रिकेटर काफी दुखी हैं। दरअसल कल सुबह सुबह पंजाब इंडस्ट्री के सबसे सफल कॉमेडियन जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार बताया जा रहे थे और अंत में उन्होंने 65 साल की उम्र में यह दुनिया छोड़ दी।

इस खबर ने पंजाब से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियो को बेहद दुखी किया है, क्योंकि जसविंदर पाजंब के बड़े स्टार थे और उनका इस कदर निधन सबके लिए एक सदमें की तरह है। जसविंदर भल्ला हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के करीबी थे। दोनो पंजाब से ताल्लुक रखते हैं, जिस कारण हरभजन का उनसे एक अलग ही रिश्ता है।

यह भी पढ़ें: ये है T20 International क्रिकेट इतिहास का वो गजब बॉलर, जिसने मैच के चारों ओवर फेंक दिए मेडन, नहीं दिया एक भी रन

Harbhajan Singh ने जसविंदर के लिए किया पोस्ट

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का जसविंदर से एक अलग ही लगाव था। जसविंदर हरभजन सिंह के बेहद करिबी थे। उनके निधन पर हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा सा पोस्ट करते हुए अपना दुख बयां किया है। उन्होंने लिखा कि, “सतनाम वाहेगुरु जी। पंजाबी सिनेमा और मेरे समेत उन सभी लोगों के लिए यह एक हृदय विदारक दिन है जो जसविंदर भल्ला जी की अनूठी हास्य शैली और सामाजिक टिप्पणी से हँसते और सीखते हुए बड़े हुए हैं।”

उन्होंने आगे लिखा कि,  “वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों को शक्ति प्रदान करें। उनकी विरासत उनके अविस्मरणीय किरदारों और अनगिनत ज़िंदगियों में उनके द्वारा लाई गई खुशियों के माध्यम से जीवित रहेगी।”

शिखर धवन ने भी जाहिर किया दुख

जसविंदर भल्ला के निधन पर पूरी पंजाबी इंडस्ट्री दुखी है। कई बड़े दिग्गज उनके निधन पर पोस्ट कर रहे हैं। उनके परिवार और परिजनोंं के प्रति अपनी सहानुभति जताई है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर जसविंदर के लिए पोस्ट किया है। उन्होंने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, “महान अभिनेता जसविंदर भल्ला जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुँचा है। पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान और लाखों लोगों को दी गई खुशी को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शांति!”

FAQs

हरभजन सिंह ने किसके निधन पर दुख जाहिर किया?
हरभजन सिंह ने पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जाहिर किया है।
एशिया कप किसकी मेजबानी में खेला जाना है?
एशिया कप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए घोषित हुई टीम में बड़ा बदलाव, दिल्ली कैपिटल्स के इस घातक गेंदबाज की बोर्ड ने स्क्वॉड में कराई एंट्री

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!