Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गम में डूबा क्रिकेट जगत, स्टार क्रिकेटर की फूल सी बेटी का हुआ निधन

Cricket world mourns the death of star cricketer's beautiful daughter

Cricket: हाल ही में दिवाली बीती और हर किसी ने जोरों-शोरों से दिवाली मनाई। देश दुनिया के हर कोने में दिवाली का जश्न देखने को मिला और लोगों ने काफी एंजॉय किया। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक स्टार क्रिकेटर (Cricketer) के घर मातम पसर गया है, क्योंकि उनकी फूल सी बेटी का निधन हो गया है।

इस क्रिकेटर की बेटी का हुआ निधन

Aamir Jamal Daughter Death
Aamir Jamal Daughter Death

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी आमिर जमाल (Aamir Jamal) की नन्ही परी अब इस दुनिया में नहीं रहीं, जिसकी जानकारी खुद आमिर जमाल ने अपने ट्वीटर (X) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए की। आमिर ने लिखा, ““अल्लाह से, अल्लाह तक” मैं तुम्हें अब और नहीं थाम सकता, मेरी नन्ही परी 👼 बाबा और माँ तुम्हें बहुत याद करेंगे 😢. भगवान करे तुम स्वर्ग में सर्वोच्च स्थान पर रहो 😭.

फैंस व्यक्त कर रहे हैं गहरी संवेदना

इस मुश्किल घड़ी में तमाम फैंस उनके साथ दुख साझा कर रहे हैं और उन्हें संवेदना प्रकट कर रहे हैं। उनके पोस्ट के नीचे फैंस उन्हें हिम्मत रखने को कह रहे हैं। साथ ही नन्ही परी को जन्नत में सर्वोच्च स्थान मिलने की दुआ कर रहे हैं।

बता दें कि आमिर जमाल की उम्र 29 साल है और उन्होंने साल 2022 में इस टीम के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 17 मुकाबला खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ठीक-ठाक सा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, GT के 4 DC के 3 MI-RCB के सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मौका

कुछ ऐसा रहा है आमिर जमाल का करियर

आमिर जमाल ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए 17 इंटरनेशनल मैचों की 22 पारियों में 445 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 82 रनों का रहा है। उन्होंने 26.17 की औसत और 66.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इस दौरान 20 पारियों में 26 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 69 रन देकर 6 विकेट रहा है। ज्ञात हो कि आमिर जमाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लास्ट टाइम साल 2025 की शुरुआत में जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैप टाउन में हुए टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे।

इसके बाद से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि अंतिम प्रोफेशनल मैच वह 12 अक्टूबर से खेलते नजर आ रहे थे। कायदे आजम ट्रॉफी 2025 में वह लाहौर रीजन वाइट्स की ओर से खेलते नजर आए। इस दौरान एबटाबाद रीजंस के खिलाफ उन्होंने दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं लिया और बल्ले से 14 रन बनाए। यानी ओवरऑल उनका प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा।

FAQs

आमिर जमाल की उम्र क्या है?

आमिर जमाल की उम्र 29 साल है।

आमिर जमाल ने कितने रन बनाए हैं?

आमिर जमाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 मैचों की 22 पारियों में 445 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 26 विकेट भी लिया है।

यह भी पढ़ें: एडिलेड वनडे से पहले फैंस के टूटे दिल, पहले मैच में फ्लॉप होने के चलते 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का आधिकारिक ऐलान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!