Team India: भारत में खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इंडियन टीम में खेले, क्योंकि इंडियन टीम में खेलने पर उन्हें देश-विदेश हर जगह के लोग जानते हैं और उन्हें काफी प्रसिद्धि मिलती है। लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि उसे इंडिया की वजह से लोग नहीं पहचानते बल्कि आरसीबी (RCB) की वजह से लोग पहचानते हैं।
इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेल कर उतनी पहचान नहीं मिली, जितनी पहचान उन्हें आरसीबी के लिए खेल कर मिली है।
उनका कहना है कि जब वह इंडिया के लिए खेलते थे तो लोग उन्हें नहीं जानते थे। लेकिन आरसीबी में उनके आने के साथ ही उनके पीछे फैंस की लाइन लग गई।
जितेश शर्मा ने कही ये बात
भारत के 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया है कि जब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, तो लोग जितेश-जितेश और आरसीबी-आरसीबी के नारे लगा रहे थे। तब उन्हें अहसाह हुआ कि वह किसी छोटी-मोटी फ्रेंचाइजी में नहीं बल्कि काफी बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 150 लोग उनके ऑटोग्राफ का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना है कि वह पहले भी इंडिया के लिए खेले हैं। लेकिन मुश्किल से दो-तीन लोग ही उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते थे।
Jitesh Sharma said, “when I was playing the SMAT, people were shouting ‘Jitesh, Jitesh’ and ‘RCB, RCB’. Then I realised I’ve not been picked by a small team. There were 150 people waiting for my autograph. I played for India before too, but hardly 2-3 people wanted my autograph”. pic.twitter.com/iWRy4vglWf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
11 करोड़ रुपये में हुए हैं शामिल
बताते चलें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जितेश शर्मा पर 11 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और अब तक उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया है। इस आईपीएल सीजन जितेश को अब तक चार मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।
इस दौरान उन्होंने 29 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 40 रनों का रहा है। उन्होंने 12, 33, 40 और 3 रन की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: कप्तानी के मामले में Dhoni-Kohli-Rohit का कॉम्बो है ये खिलाड़ी, Team India का होगा अगला कैप्टन