गंभीर (Gambhir): भारतीय टीम में अभी कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं। जो की अपने दम पर मैच पलटने का जज्बा रखते हैं। जिसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह साबित भी करके दिखाया। लेकिन दूसरी तरफ से मोहम्मद सिराज से टीम को बहुत उम्मीदें थी।
लेकिन DSP सिराज ने इस पुरे सीरीज में बेहद निराश किया है। जिसके चलते अब सिराज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि, टीम इंडिया के पास CRPF जवान का बेटा है। जो की टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उसे टेस्ट में मौका नहीं देना चाहते हैं।
Gambhir नहीं दें रहे मौका!
बता दें कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खराब फॉर्म के बाद भी लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है। लेकिन DSP सिराज की जगह हेड कोच गौतम गंभीर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट में मौका नहीं दे रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अर्शदीप सिंह के पिता जी CRPF के जवान हैं। लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपना बचपन का सपना पूरा किया और टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला। लेकिन अभी तक अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया है।
शानदार रहा है प्रदर्शन
बात करें अगर, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट के प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक 25 साल की उम्र में 21 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 66 विकेट है। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
जिसके चलते वह टेस्ट क्रिकेट में कहर बरपा सकते हैं। क्योंकि, अभी टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन अर्शदीप सिंह को अबतक टेस्ट टीम में एक बार भी शामिल नहीं किया गया है।
शानदार रहा वनडे और टी20 करियर
25 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का टीम इंडिया में डेब्यू वनडे और टी20 क्रिकेट में हो चुका है। अबतक अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। अर्शदीप सिंह के नाम 8 एकदिवसीय मैचों में 24 की औसत से 12 विकेट है। जबकि अर्शदीप सिंह के नाम 60 टी20 मैचों में 18 की औसत से 95 विकेट हैं और अब वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।