CSK: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) इस बार आईपीएल 2025 के शुरुआती चरण में पॉइंट्स टेबल में नीचे चल रही है. लेकिन अभी तो आईपीएल (IPL) शुरू हुआ है और मेन पिक्चर तो अभी बाकी है उसी तरह इन टीमों के अभी बहुत से मैच बाकी है और ये अभी भी न सिर्फ प्लेऑफ बल्कि टॉप टू में फिनिश कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से समीकरण के तहत चेन्नई और मुंबई पॉइंट्स टेबल में टॉप टू पर फिनिश कर सकती है.
घर में अभेद किले में तब्दील करना चाहेगी CSK

दरअसल चेन्नई (CSK) की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1 मैच जीता है जबकि 3 मैचों में हर का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी 10 मैच बचे हुए है और उसमें उनके घर में अभी 4 मैच बचे है. चेन्नई की टीम घर में बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती है और अपने लगभग मैच जीतती है.
8 जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में कर सकती है टॉप
चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए अभी 10 में से 7 मैच जीतने है और अगर वो 8 मैच जीत जाती है तो चेन्नई की टीम 9 जीत दर्ज कर लेगी और टॉप टू में फिनिश कर सकती है. कोई भी टीम 9 मैच जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप टू पर फिनिश करती है. चेन्नई की टीम मेगा ऑक्शन के बाद अपना विनिंग कॉम्बिनेशन ढून्ढ रही है और अगर वो मिल गया तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जायेगा.
धीमी शुरुआत के लिए जानी जाती है MI
वहीँ मुंबई इंडियंस हमेशा ही धीरी शुरुआत के लिए जानी जाती है और वो जब जब धीरी शुरुआत करती है तब वो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है और उसे ख़िताब जीतने से कोई नहीं रोक पाता है. इस बार भी मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में काफी अच्छी टीम बनायी है और अब तो टीम में जसप्रीत बुमराह भी वापस आ गए है जिससे उनकी टीम और अच्छी हो गयी है.
मुंबई ने इस बार आईपीएल में अभी तक 5 मैच खेले है और उसमें 1 मैच जीता है और 4 मैच में हर का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब वो 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप टू फिनिश कर सकती है. मुंबई की टीम के लिए मुश्किल नहीं है और वो ऐसा पहले भी कर चुकी है.
Also Read: हर आईपीएल फ्लॉप होता था ये खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन RCB में जाकर बन गया सबसे बड़ा मैच विनर