CSK announced the replacement of Mustafizur Rahman and Deepak Chahar

CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का दावेदार बताया जा रहा है। अबतक इस सीजन सीएसके (CSK) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के काफी करीब आ गई है। बीते दिन चेन्नई के दो प्रमुख खिलाड़ी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टीम मैनेजमेंट ने उन दोनों प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं किन 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है।

इस वजह से बाहर हुए थे CSK के ये दो खिलाड़ी

CSK Mustafizur Rahman
CSK Mustafizur Rahman

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से पूर्व सीएसके (CSK) के लिए दो बुरी खबर सामने आई। दरअसल टीम को दो धाकड़ तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। दरअसल हम बात बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और भारतीय पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की कर रहे हैं।

मुस्तफिजुर नेशनल ड्यूटी के लिए अपने वतन लौट गए। दरअसल उनकी टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसलिए इस 28 वर्षीय प्लेयर को आईपीएल बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। दूसरी तरफ चाहर की अगर बात करें तो पंजाब के खिलाफ पहले मैच के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में तेज खिंचाव आया था। इसके बाद टीम के मालिक ने स्वयं बताया था कि उनकी चोट काफी गंभीर है और वह आगे नहीं खेल पाएंगे।

इन दो खिलाड़ियों को किया गया साइन

आईपीएल 2024 में बचे हुए मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर के लिए जल्द रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। सोशल मीडिया के हवाले से खबर आई है कि टीम मैनेजमेंट ने मुस्तफिजुर की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को, और दीपक चाहर के स्थान पर बासिल थम्पी को साईन किया है। हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

चेन्नई इस दिन खेलेगी अपना अगला मैच

अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार सहित कुल 12 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें तीन में से दो मैच जीतने पड़ेंगे। बता दें कि इस टीम का अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। 10 मई को खेले जाने वाले इस धमाकेदार मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, रिंकू सिंह की भी चमकी किस्मत