CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बतौर टीम कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने सीजन में अब तक खेले 6 मुकाबले में से केवल 1 ही मैच में जीत अर्जित की है. जिस कारण से पॉइंट्स टेबल में CSK की टीम 10वें पायदान पर मौजूद है.
इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इंजर्ड होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए है. जिनके रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK की फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे युवा बल्लेबाज को मौका दिया है जो हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगाने में माहिर है.
आयुष म्हात्रे की हुई CSK में एंट्री
मुंबई के लिए रणजी क्रिकेट में खेलने वाले 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वाड में शामिल किया है. आयुष म्हात्रे को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैंप में ट्रायल के लिए बुलाया गया है. जहां पर CSK की टीम मैनेजमेंट ने ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की जगह पर आयुष म्हात्रे को टीम स्क्वॉड में शामिल करने की बात कहीं और CSK ने इस पर औपचारिक तौर पर भी ऐलान कर दिया है.
THE NEW SUPER KING OF CSK – Ayush Mhatre 💛
– He is just 17 years old, from Mumbai. pic.twitter.com/iXCcwZEQgP
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
यह भी पढ़े: बड़ा ही पल्टूबाज निकला CSK का ये खिलाड़ी, IPL को बताया ख़राब, बोला-अब PSL ही खेलूंगा..’
30 लाख के बेस प्राइस में किया गया शामिल
टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर 19 लेवल पर खेलने वाले आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के लिए अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वॉड में एंड्रू सिद्धार्थ भी शामिल है जो इस समय टीम इंडिया के लिए अंडर 19 पर खेल रहे है.
LSG मुकाबले में नहीं होंगे टीम का हिस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आयुष म्हात्रे को टीम स्क्वॉड में शामिल करने का औपचारिक ऐलान तो कर दिया है लेकिन रिपोर्ट्स आ रही है कि आयुष म्हात्रे LSG के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे और म्हात्रे (Ayush Mhatre) अब लखनऊ के बाद मुंबई में होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.