CSK : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग अब अपने शबाब पर पहुंच चुकी है. इस लीग में अब तक सभी टीमों ने लगभग 8 मुकाबले खेल लिए हैं. इस सीजन कई टीमों ने खूब तगड़े प्रदर्शन किए तो वहीं कई टीमों ने इस सीजन बिल्कुल ही निराश किया है. निराश करने वाली सूची में आती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम. चेन्नई की टीम इस सीजन अपने फैंस को निराश कर रही है. लेकिन हेटर्स अभी बिल्कुल भी खुश नहीं हो. चेन्नई सुपर किंग्स के पास अभी भी वक्त है, चेन्नई अभी भी कमबैक कर सकती है और इस समीकरण से प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
चेन्नई के पास अभी भी है मौके
अगर अभी आईपीएल के पॉइंट्स टेबल को देखे तो चेन्नई को टीम सबसे निचले पायदान पर है. चेन्नई की टीम ने 8 मुकाबलों में महज़ 2 ही मुकाबले जीते हैं. ऐसे में फैंस अब ये सोच रहे हैं कि चेन्नई अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है, जबकि ऐसा नहीं है चेन्नई के पास अभी भी वक्त है कि वो प्लेऑफ में आसानी से चली जाएगी. दरअसल प्लेऑफ में जाने की लिए चेन्नई को अभी से अपने बचे सभी मैचों को जीतने होंगे. अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वो आसानी से पहुंच सकती है.
इस समीकरण से चेन्नई पहुंचेगी प्लेऑफ में
चेन्नई ने 8 में से दो मुकाबले जीते हैं, चेन्नई के पास 4 अंक मौजूद हैं. सभी टीमों को 14 मुकाबले खेलने हैं, चेन्नई के 6 मुकाबले अभी बचे हुए हैं. ऐसे में चेन्नई अगर 6 मुकाबले जीत जाती है तो टीम को 12 अंक मिलेंगे. टीम के पास 4 अंक पहले से ही मौजूद है, ऐसे में टीम के पास टोटल 16 अंक हो जाएंगे. इस अंकों के साथ टीम आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. टीम ऐसा कर पहले या दूसरे स्थान पर रहेगी.
14 अंकों के साथ भी बन रहा समीकरण
वहीं अगर टीम एक मुकाबला हार भी जाती है तो टीम तब भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हालांकि तब रन रेट बहुत मायने रखने लगेगा. पिछले साल 4 टीमों के पास 14 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण बेंगलुरु की टीम इस लीग के प्लेऑफ में चौथे स्थान पर आकर क्वालीफाई की थी. अब देखना होगा चेन्नई ऐसा कमाल करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: IPL में फिर उठा मैच फिक्सिंग का भूचाल, Rajasthan Royals समेत बोर्ड के इस अधिकारी पर लगे फिक्सिंग का आरोप