MS Dhoni CSK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कई खिलाड़ियों का करियर बनाया है। धोनी खिलाड़ियों को गुरु मंत्र देने के लिए जाने जाते हैं और उनके गुरु मंत्र से एक गेंदबाज ने पीएसएल (PSL) में तहलका मचा दिया है।
पीएसएल 2025 (PSL 2025) में धोनी (MS Dhoni) के चेले ने चार विकेट लेकर विरोधी टीम को पस्त कर दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
MS Dhoni के इस चेले ने दिखाया अपना दम
बता दें कि पीएसएल 2025 में जिस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है। वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले जैसन होल्डर (Jason Holder) हैं।
मालूम हो कि जैसन होल्डर ने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ चार विकेट चटकाए हैं।
सिर्फ 26 रन देकर चटकाए चार विकेट
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 11 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और वह 19.2 ओवर में सिर्फ 139-10 रन ही बना सकी। इस दौरान जैसन होल्डर ने चार ओवर के स्पैल में 26 रन देखकर 4 सफलताएं अर्जित कीं। उनके अलावा शादाब खान ने भी तीन विकेट चटकाए।
आठ विकटों से जीता इस्लामाबाद ने मैच
इस्लामाबाद की टीम ने इस मैच को 17.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। इस दौरान कॉलिन मुनरो ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जैसन होल्डर बने।
आपको जानकर हैरानी होगी कि होल्डर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को IPL से मिल गए T20 के 2 नए ओपनर, अब T20 World Cup 2026 तक यही जोड़ी करेगी ओपनिंग