IPL 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के दरमियान चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और इस बल्लेबाजी की बदौलत ये एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की धराशायी हो गई और चेन्नई के मैदान में साल 2008 के बाद RCB से पहला मुकाबला हारी।
बैंगलुरु के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी
IPL 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दमरियान खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की टीम को ठोस शुरुआत मिली। बैंगलुरु ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े और इसके बाद भी आने वाले बल्लेबाजों ने आक्रमक रुख को अपनाे रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बैंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इस मुकाबले में चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 3 तो वहीं मथिसा पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किया। खलील अहमद और अश्विन को भी 1-1 सफलताऐं मिली।
रनचेज में लड़खड़ाई CSK
बैंगलुरु के द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहद ही खराब थी। पारी के दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड ने पहले राहुल त्रिपाठी तो वहीं फिर ऋतुराज गायकवाड़ को चलता कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद भी टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं हो पाया और एक के बाद एक झटके लगते रहे। चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और बैंगलुरु ने इस अहम मुकाबले को 50 रनों से अपने नाम कर लिया।
गायकवाड़-धोनी के फैसले पड़े CSK को भारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के दरमियान चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ने बैटिंग ऑर्डर में छेड़खानी की और इसका खामियाजा इन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। इस मुकाबले में एमएस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए और जब ये बल्लेबाजी के लिए तो मैच महज एक औपचारिक रूप से बचा रह गया था। अगर धोनी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते तो फिर नतीजे कुछ और भी हो सकते थे।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: धोनी के फेवरेट से क्या कोहली को है पर्सनल प्रॉब्लम! आउट होने पर अमर्यादित तरीके से मनाया जश्न