आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद यह जाहिर हो गया था कि, CSK की कप्तानी इस साल भी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ सालों से CSK के साथ जुड़े हुए हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है मगर इसके बावजूद भी बीसीसीआई के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। एक मर्तबा तो इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगा दिया था।
CSK के कप्तान ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के बल्लेबाज और CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भले ही राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है, लेकिन ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने साल 2022 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली थी। महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के दरमियान खेले गए इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 159 गेदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस आक्रमक पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 138.26 का था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2022 के विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम 47.4 ओवरों में 272 रनों पर सिमट गई। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने 58 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है गायकवाड़ का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 84 लिस्ट ए मैचों की 81 पारियों में 57.49 की औसत और 101.81 के स्ट्राइक रेट से 4312 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – सूर्या की कप्तानी में कोलकाता को रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, 22 तारीख से खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टी20