CSK: पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीज़न कुछ खास कमाल करते हुए नहीं नजर आ रही है। आईपीएल (IPL) पर राज़ करने वाली चेन्नई इस सीज़न कुछ डगमगाती हुई दिख रही है।
टीम के निर्णय, रणनीति और कप्तानी तीनों पर ही सवाल उठ रहे हैं। बतादें चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ़ मुकाबले में 50 रनों के हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से कप्तानी लेकर किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। हालांकि वे खिलाड़ी जडेजा नहीं बल्कि कोई और होगा।
ऋतुराज की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट
पिछले आईपीएल (IPL) सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर इस सीज़न खतरा मंडराता नजर आ रहा है। बता दें CSK को अपने ही घर में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी तीनों ही निम्न दर्जे की रही। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर सवाल उठने लगे अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी पद से हटाकर इस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है ।
एक बार फिर एमएस धोनी होंगे कप्तान?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फ्रैंचाइजी ने पांच ट्रॉफ़ी जीती है। अब टीम की ऐसी हालत देखकर फ्रैंचाइजी एक बार फिर से धोनी को ही कप्तानी सौंप सकती है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन टीम के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
CSK vs RR मैच में वापसी की रहेगी कोशिश
बता दें अभी सीएसके और आरआर के बीच मैच खेला जा रहा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के वापसी की उम्मीद की जा रही है। साथ ही प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। अगर टीम को रेस में बने रहना है तो उन्हें यहां यह मैच जीतना होगा। बता दें फिलहाल राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी कर रही है जिसमें टीम का स्कोर आर्टिकल लिखे जाने तक 8.2 ओवर में 2-88 का है।
यह भी पढ़ें: देश छोड़ो, फ्रेंचाइजी लीग खेलो, IPL के बीच इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ टी20 लीग में खेलने का किया फैसला