CSK : दुनिया की सबसे क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन चेन्नई की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. 5 बार की विजेता टीम इस सीजन सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी. चेन्नई की टीम को इस सीजन अब तक महज़ दो ही मुकाबलों में जीत का मिली है. चेन्नई की टीम के खिलाड़ी इस बार इंटेंट देखने को नहीं मिल.
कई खिलाड़ी ऐसे साबित हुए जिन्हें पैसा देकर चेन्नई की टीम बुरी तरह से फैंस गई. चेन्नई
की टीम ने इस पूरे सीजन 200 का स्कोर तक नहीं बना पाई. इसके साथ ही न तो चेन्नई की बैटिंग अच्छी दिखी न ही गेंदबाजी. वहीं अब माना जा रहा है कि चेन्नई टीम से कई खिलाड़ी ड्रॉप हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन होंगे ड्रॉप.
ये खिलाड़ी होंगे ड्रॉप
1. दीपक हुड्डा

चेन्नई की टीम ने दीपक हुड्डा को खूब मौका दिया लेकिन दीपक कुछ खास कमाल कर नहीं पाए. उन्हें चेन्नई ने 5 मैचों में मौका दिया और उन्होंने 6.20 की औसत से 31 रन बनाए.
2. रवि अश्विन
इस सूची में अगला नाम आता है अश्विन का. अश्विन को चेन्नई ने फिर एक बार अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन अश्विन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. अश्विन ने इस सीजन 7 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 9.29 की इकॉनमी से महज़ 5 विकेट ही चटकाए.
3. ओवरटन
चेन्नई के कई विदेशी खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के खिलाड़ी ओवरटन भी चेन्नई के लिए कुछ कर नहीं पाए. ओवरटन ने 3 मैचों में 13.83 की इकॉनमी से गेंद करते हुए एक भी विकेट नहीं लिए.
4. विजय शंकर
इस सूची में अगला नाम आता है विजय शंकर का. टीम ने शंकर पर कई मौकों पर भरोसा किया लेकिन शंकर भरोसे को कायम रखने में कामयाब नहीं हुए. शंकर ने 6 मैचों की 5 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 39.33 की औसत से महज़ 118 रन बनाए.
5. राहुल त्रिपाठी
इस सूची में अगला नाम आता है चेन्नई के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का. राहुल के बल्ले से भी इस सीजन कुछ खास देखने को नहीं मिला. राहुल ने 5 मुकाबलों में महज़ 11 की औसत से रन बनाए. उन्होंने इस सीजन अबतक 55 रनों की पारी खेली है.
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान
6. शेख रशीद
एक और जहां इस सीजन युवाओं का बल्ला खूब चल रहा है वहीं चेन्नई का ये युवा बल्लेबाज फुस्स साबित हुआ. शेख रशीद इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शेख रशीद ने चार मुकाबलों में 14.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज़ 57 रन बनाए हैं.
7. मथीशा पथिराना
चेन्नई के लिए साल 2023 में 19 विकेट लेने वाले पथराना इस सीजन खामोश नजर आए. मथीशा पथिराना ने 8 मुकाबलों में महज़ 9 विकेट लिए. उनका इकॉनमी 10.39 का रहा. क्योंकि मथीशा पथिराना टीम के महंगे खिलाड़ी हैं ऐसे में टीम उन्हें ड्रॉप कर सकती है.
ये भी पढ़ें: GT vs SRH: अहमदाबाद में पैट कमिंस लहराएंजे भगवा झंडा, या गिल तोड़ेंगे प्लेऑफ में चल रही हैदराबाद की सांस का दम, जानिए मैच की हर जानकारी