Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित की वजह से अब तक बचा था CSK कोटा वाले खिलाड़ी का करियर, अब गंभीर चुटकियों में करेंगे टीम से बाहर

CSK

CSK : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कल सन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. रोहित के सन्यास की खबर से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई लोगों को झटका लगा है. रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर के किया. वहीँ रोहित के सन्यास के बाद ऐसा माना जा रहा है की टीम इंडिया में अब कई और खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा हुआ है.

टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो महेंद्र सिंह धोनी का शागिर्द माना जाता है वहीँ अब इस खिलाड़ी पर तलवार लटक चुकी है. ये खिलाडी टीम से जल्द ही बाहर कर दिया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी और इस खिलाड़ी को कौन करेगा टीम इंडिया से बाहर.

CSK के इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

CSK

टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने 7 मई को अचानक शपथ लेने का फैसला किया. रोहित के इस फैसले के पीछे कोच गंभीर का भी हाथ बताया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है की रोहित को ड्राप करने की बात चल रही थी जिसके बाद उन्होंने सन्यास का ऐलान किया.

वहीँ गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की पता है. सभी ये जानते हैंकि दोनों के बीच अनबन हमेशा बानी रहती है. वहीँ इसी बीच अब ये लगभग साफ़ होता दिख रहा है कि चेन्नई के एक खिलाड़ी का करियर जल्द ही गंभीर खा सकते हैं. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाडी.

इस खिलाड़ी का जाना है तय

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सफल ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा हैं. दरअसल जब से कोच गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही चेन्नई के खिलाड़ियों को काम मौका मिलते हुए दिखा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हमने देखा था की आश्विन को ड्राप कर के वाशिंटन सूंदर को मौका दिया गया है.

ऐसा माना जाता है सूंदर गंभीर के करीबी हैं और कोच गंभीर उन्हें पसंद करते हैं जिसके कारन उन्हें मौका मिल जाता है. ऐसे में अब ये माना जा रहा है की रोहित के बाद जडेजा को भी ड्राप किया जा सकता है और वो अपने पारी का समापन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : सिर्फ और सिर्फ इस शख्स के कहने पर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए रोहित शर्मा, यही हैं उनके जल्द संन्यास की वजह

कैसे हैं जडेजा के आंकड़ें

अगर हम टेस्ट में जडेजा के आंकड़ों को देखें तो जडेजा ने टीम के लिए अबतक कई अहम परियां खेली हैं. उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी खूब धूम मचाया है. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 80 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 115 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 34.74 की औसत से 3370 रन बनाये हैं. उनके नाम चार शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारी है.

वहीँ जडेजा ने 150 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट लिए हैं. उनका औसत 24.14 का रहा है. वहीँ अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो उन्होंने 57.1 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है.

ये भी पढ़ें : नोटिस पीरियड पर चल रहा ये खिलाड़ी, किसी भी वक्त Team India को कह सकता है अलविदा

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!