आईपीएल 2025 का सत्रहवाँ मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के रूप में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और इसी की बदौलत टीम एक बेहतरीन टोटल तक पहुँच गई। इसके जवाब में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो इनके बल्लेबाजों ने डिफ़ेंसिव अप्रोच से बल्लेबाजी की और चेन्नई इस मुकाबले को हार गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 183 रन
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था। लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को सही अंजाम तक पहुंचाया। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने इस मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली। वहीं चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद ने 2 तो रवींद्र जडेजा, मथिसा पथिराना और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
रनचेज में फिर फेल हुई CSK
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई की टीम जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए आई तो इन्होंने बेहद ही औसत दर्जे की बल्लेबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे। चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 158 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से विपराज निगम ने 2 तो वहीं मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
एमएस धोनी के माता-पिता भी थे मैदान में मौजूद
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में मैच देखने के लिए एमएस धोनी के माता-पिता भी मौजूद थे। ये पहली मर्तबा था जब धोनी के माता-पिता किसी मैच को देखने के लिए मैदान में मौजूद हों। हालांकि इनकी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा धोनी अक्सर ही मैदान में इन्हें सपोर्ट के लिए आती रहती हैं। अपने पूरे परिवार की मौजूदगी में भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में फेल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – बाज की नज़र, बिजली सी रफ्तार, धोनी ने खुद अपनी खतरनाक स्टंपिंग का खोला राज, अपने माता-पिता के सामने जीता फैंस का दिल