CSK

CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर फैंस में बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस सीजन आईपीएल से संन्यासले सकते हैं।

हालांकि उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बड़ी खुशबखबरी सामने आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के दुश्मन खिलाड़ी आईपीएल (IPL) से बाहर हो गए हैं। वह खिलाड़ी जब भी सीएसके के खिलाफ खेलते हैं बहुत ही आक्रमक अंदाज में नजर आते हैं। आईए जानते हैं क्यों आईपीएल से बाहर हुए ये खिलाड़ी-

CSK को मिली बड़ी खुशखबरी

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस आईपीएल सीजन अपने अभियन की शुरुआत 23 मार्च से करनी है। सीएसके को यह मैच अपने चीर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ खेलना है। हालांकि इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।

रिपोर्ट है कि चेन्नई के मुसीबत खड़ी करने वाले खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस बार चेन्नई और मुंबई के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक जब भी चेन्नई के सामने होते हैं वह हमेशा ही सीएसके के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं। हार्दिक क्रीज पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में अपनी आक्रामक दिखाते हैं।

हार्दिक पर लगा बैन

बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर आईपीएलल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच के लिए बैन लगा हुआ है। वह लीग का अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल उन्हें पिछले साल स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया था। जब उन पर बैन लगाया गया तब वह लीग का अपना आखिरी मैच खेल रहे थे। जिसके बाद वह इस सीजन के पहले मैच में बैन रहेंगे।

क्या महेंद्र सिंह धोनी का होगा आखिरी IPL सीजन

आईपीएल फैंस का सबसे पसंदीदा लीग है। दरअसल इस लीग में ही फैंस अपने फेवरेट माही को साल में एक बार खेलते हुए देख पाते हैं। हालांकि यह उनका आखिरी साल हो सकता है। पिछले कई सालों से यह खबर आ रही है कि धोनी अब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब 43 साल के धोनी इस सीजन अपना विदाई आईपीएल खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित, कोहली, जायसवाल, पंत, बुमराह…चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई समाने