CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए काफी खराब घट रहा है। पहले तो उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और उसके बाद उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऋतुराज की चोट ने चेन्नई (CSK) के लिए इस आईपीएल प्लेऑफ में जाने के लिए दरवाजे बंद करने का काम भी किया है।
वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो चेन्नई की टीम को अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे। लेकिन अब उनके बाहर होने की वजह से चेन्नई की टीम उनकी जगह पर इन खिलाड़ियों ने से किसी को टीम में शामिल कर सकती है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) भी इस खिलाड़ी को टीम में रखने को लेकर राजी हो सकते है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो गायकवाड को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रिप्लेस कर सकता है।
ये खिलाड़ी ले सकते हैं Ruturaj Gaikwad की CSK में जगह
फिन एलेन– न्यूजीलैंड के युवा ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) को आईपीएल 2025 में हुए ऑक्शन में अनसोल्ड जाना पड़ा था। फिन एलेन ऐसे बल्लेबाज है जो आज के वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट को उसके हिसाब से खेलते है और उनके जैसे बल्लेबाजों की हो चेन्नई (CSK) की टीम को जरूरत है जो अगर थोड़ी देर टिक जाए तो सामने वाली टीम से मैच छीन कर ले जाए।
उन्होंने ऐसा कई बार करके भी दिखाया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर में बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी की जमकर धुनाई की थी जिसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी मैच में वापस ही नहीं आ पाई थी।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान फिन एलेन की फॉर्म काफी खराब थी जिसके चलते उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वो अपनी फॉर्म ने वापसी कर चुके है। फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान को 4–1 से टी20 सीरीज में हराने में मदद की थी।
फिन एलेन न्यूजीलैंड के है और इस समय चेन्नई की टीम में काफी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खेल रहे है। चेन्नई के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग का संबंध न्यूजीलैंड से है इसलिए वो टीम में वहीं के खिलाड़ियों को ज्यादा खरीदते है और वो इस क्राइटेरिया में भी फिट बैठते है।
ऐसा हैं Finn Allen का टी20 करियर
- वहीं अगर फिन एलेन के टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 52 मुकाबलों में 25.19 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 1285 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए है।
पृथ्वी शॉ- टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है. वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में चोटिल चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते है. पृथ्वी शॉ इसके पहले आईपीएल खेल चुके है और उनका प्रदर्शन भी उसमें अच्छा रहा है. पृथ्वी शॉ ने इसके पहले आईपीएल में हमेशा दिल्ली कैपिटल के लिए खेला है और वो वहां पर ओपनिंग करते थे.
चेन्नई (CSK) की टीम को इस समय एक ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज की जरुरत है जो उन्हें पॉवरप्ले में तेज शुरुआत दिला सकें और पृथ्वी शॉ उस क्राइटेरिया में बिलकुल फिट बैठते है. पृथ्वी शॉ को भले उनके ऐटिटूड और फिटनेस की वजह से ऑक्शन में न लिया गया हो लेकिन इस सीजन उन्होंने डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ पर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफलता हासिल की थी.
पृथ्वी शॉ चेन्नई की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है. क्योंकि दोनों टॉप आर्डर के बल्लेबाज है और दोनों एक ही तरह से क्रिकेट खेलते है. जिसके चलते उन्हें ऋतुराज की जगह पर इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
ऐसा हैं पृथ्वी शॉ का IPL करियर
- शॉ के आईपीएल के करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 79 मैच खेले हैं और उनकी 79 पारियों में 23.94 की औसत से 1892 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए है.
मिचेल ओवन- ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज और इस बार बिग बैश लीग में अपनी टीम को पहला ख़िताब जिताने वाले मिचेल ओवन ऋतुराज गायकवाड़ का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.
मिचेल ने इस साल बिग बैश लीग में होबार्ट की टीम के खेलते हुए कई यादगार पारियां तो खेली ही थी लेकिन इसमें उनकी फाइनल में खेली गयी पारी बिग बैश के इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक थी. उन्होंने उस बड़े दिन जिस तरीके से बल्लेबाजी की थी उससे फाइनल को उन्होंने एकतरफा करके रख दिया था.
चेन्नई की टीम में इस सीजन पावर हिटर बल्लेबाजों की कमी दिख रही है जो कि शुरुआत में ही दूसरी टीमों से मैच छीनकर ले जाए। इसलिए उनके आने से वो कमी भी पूरी हो सकती है और वो पॉवरप्ले को अच्छे से उपयोग कर सकते है.
चेन्नई की टीम में अक्सर एक ऑस्ट्रेलियाई ओपनर खेलता है जो तेज शुरुआत दिलाने का काम करता है। मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, शेन वॉटसन ये कुछ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है जिन्होंने सीएसके के लिए ओपनिंग की बागडोर संभाली है।
ऐसा है मिचेल ओवन का टी20 करियर
- मिचेल ओवन ने अभी तक 28 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 27 पारियों में 28.68 की औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाये है.
आयुष म्हात्रे- मुंबई के युवा ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इस बार घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाकर बनाये थे और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बावजूद उनको आईपीएल 2025 की बोली में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की चोट उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल सकती है.
आयुष म्हात्रे को हाल ही में सीएसके की तरफ से मिड आईपीएल में ट्रायल देने के लिए बुलाया गया था. जहाँ उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इंजरी रिलासमेंट के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है.
आयुष म्हात्रे ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धूम मचा रखी है. आयुष म्हात्रे भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो कि चेन्नई की बल्लेबाजी के लिए एक वरदान साबित हो सकते है. आयुष म्हात्रे काफी अटैकिंग बल्लेबाजी करते है जहां अभी चेन्नई की टीम मात खा रही है।
चेन्नई को टीम पावरप्ले में ही मैच हार जा रही है। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें आईपीएल में नहीं खरीदा गया था. वो अभी मात्र 17 साल के है और अगर चेन्नई को टीम उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर लेती है तो आगे आने वाले समय में चेन्नई के लिए वो लम्बे समय के लिए सर्व कर सकते है.
अच्छा हैं आयुष का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
- वहीँ अगर आयुष के इस साल घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 7 लिस्ट ए मैचों की 7 पारियों में 65.42 की औसत और 135.50 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाये है.
- आयुष ने इस साल फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया है और उसमें भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाये है.
Also Read: CSK में लड़ाई! आपस में ही भिड़े Ruturaj Gaikwad और MS Dhoni, जानें ड्रेसिंग रूम की पूरी इनसाइड स्टोरी