CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ काफी शानदार हुआ है। ये लीग अपने शबाब पर पहुंच गई है, लेकिन इस सीजन जो सबसे बड़ी बात देखने को मिली वह थी चेन्नई सुपर किंग्स की खराब परफॉर्मेंस। पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार महज़ एक ही मुकाबला अभी तक जीत पाई है।
इसमें सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है टीम की कमजोरी बैटिंग लाइनअप। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीम के अंदर कई ऐसे टैलेंट मौजूद हैं, जिन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। आइए आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो खेलना डिज़र्व करते हैं, लेकिन उन्हें मौका मिल नहीं रहा।
ये हैं वो दो खिलाड़ी
शेख रशीद
चेन्नई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ खेले अपने आखिरी मुकाबले में राहुल त्रिपाठी की जगह विजय शंकर को उतारा था, लेकिन विजय शंकर से भी कई धांसू खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। अगर हम देखें तो इस टीम में शेख रशीद जैसा युवा बल्लेबाज़ शामिल है, जो बड़े हिट्स लगाने में सक्षम माना जाता है।
एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि टीम को विजय शंकर की जगह शेख रशीद को मौका देना चाहिए था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया, जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना भी पड़ा।
वंश बेदी
वहीं टीम में सिर्फ शेख रशीद ही नहीं, इनके अलावा भी एक और युवा बल्लेबाज़ है जो टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह डिज़र्व करता है। दरअसल, अब बात कर रहे हैं वंश बेदी की। युवा बल्लेबाज़ बेदी भी बड़े शॉट्स लगाने के लिए माने जाते हैं। 22 साल के युवा खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत को साबित किया है। बेदी ने घरेलू मुकाबलों में कई अहम पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई है।
ऐसे में एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि वंश को चेन्नई को मौका देना चाहिए। हालांकि आने वाले मुकाबले में चेन्नई की टीम अपनी बैटिंग लाइनअप को सुधारने के लिए क्या करने वाली है, इसका अंदाज़ा अभी लगाना थोड़ा मुश्किल है। देखने वाली बात होगी कि क्या चेन्नई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है कि नहीं।