Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बाबर-रिजवान जैसे टुक-टुक बल्लेबाज को CSK ने टीम में किया शामिल, लेकिन अब खरीदकर पछता रहे धोनी

CSK included foreign batsmen like Babar and Rizwan in the team, but now Dhoni is regretting buying them

CSK:पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे फ्लॉप टीमों में से एक है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक समय दुनियाई क्रिकेट पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती थी जिसकी वजह से लोग उनके खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन अब टीम के पास कोई भी अच्छे खिलाड़ी नहीं है जो टीम को बड़ी टीमों के खिलाफ मैच जीता सकें.

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान दो बड़े नाम जरूर है लेकिन वो हमेशा अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेलते है जिसके चलते टीम का बेडा गर्क हो जाता है. अब क्रिकेट काफी आगे बढ़ गया है और अब टी20 क्रिकेट में ढेरों रन बन रहे है जिसके चलते अब समय आ गया है कि हर गेंद का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सकें. आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार मेगा ऑक्शन में बहुत बड़ी भूल कर दी है जिसका पछतावा उन्हें अब हो रहा है.

ऑक्शन में दीपक हुड्डा को लेना हो सकता हैं गलत फैसला

बाबर-रिजवान जैसे टुक-टुक बल्लेबाज को CSK ने टीम में किया शामिल, लेकिन अब खरीदकर पछता रहे धोनी 1

दरअसल ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा है. दीपक हुड्डा को इस बार चेन्नई की टीम ने 1.70 करोड़ में खरीदा था. वो मुंबई के खिलाफ हुए पहले मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए है और सस्ते में आउट हो गये थे. दीपक हुड्डा को मध्यक्रम में खिलाया जा रहा है ताकि वो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ तेज तर्रार पारी खेलेंगे लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे है और ज्यादा गेंद खेलकर रन भी नहीं बना पा रहे है जो कि समस्या का विषय है. इसलिए अब चेन्नई की टीम को लग रहा होगा कि उनको खरीदकर गलती कर दी है.

मुंबई के खिलाफ मैच में फ्लॉप हुए थे दीपक

दीपक हुड्डा की हालिया फॉर्म भी अच्छी नहीं है लेकिन उसके बाद भी उन्हें सीएसके की टीम ने खरीदा है और उन्हें अब प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जा रहा है, दीपक हुड्डा ने इस मैच में 5 गेंदों का सामना किया था और उसमें मात्र वो 3 रन ही बनाये थे.

CSK ने लगाया हैं दीपक पर बड़ा दांव

दीपक हुड्डा ने आईपीएल में पिछले सीजन 11 मैच में 18.12 की औसत और 138.09 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाये थे. हालाँकि उसके बाद उनका डोमेस्टिक सीजन भी अच्छा नहीं गया था लेकिन सीएसके ने उनके ऊपर दांव खेला है.

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए अय्यर-ईशान की टीम इंडिया में एंट्री! इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!