Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK को खल रही इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी, प्लेइंग इलेवन में खेलगा तो चेन्नई नहीं हारेगी एक भी मैच 

CSK is missing this explosive batsman, if he plays in the playing eleven then Chennai will not lose a single match

CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक बार फिर से इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई (CSK) की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है लेकिन जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी है उसको देखते हुए उनका प्लेऑफ के लिए जाना इस बार भी मुश्किल लग रहा है।

चेन्नई की बल्लेबाजी में फायर पावर की कमी महसूस हो रही है और उसके बाद भी वो उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे है जो उसके लिए जाने जाते है। अगर चेन्नई को इस आईपीएल ने कमबैक करना है तो उन्हें इस खिलाड़ी को मौका देना पड़ेगा, इसके पहले की देर हो जाए। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसके आने से चेन्नई की बल्लेबाजी की मुश्किलें हल हो सकती है।

वंश बेदी हैं CSK के धीमी बल्लेबाजी का हल

CSK को खल रही इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी, प्लेइंग इलेवन में खेलगा तो चेन्नई नहीं हारेगी एक भी मैच  1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी है। वंश बेदी एक विकेटकीपर होने के साथ साथ एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी है जो कि मध्यक्रम में अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते है। वंश ने इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल में खरीदा गया था।

वंश के पास है CSK के बल्लेबाजी के ताले की चाबी

वंश के आने से चेन्नई के पास एक पावरहिटर भी हो जाएगा और बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को मारने वाला बल्लेबाज हो जाएगा। वंश के आने से शिवम दुबे के ऊपर भी दबाव थोड़ा कम होगा। क्योंकि इस समय चेन्नई के पास बीच के ओवरों के लिए शिवम दुबे ही है और वो इस समय जल्दी आउट हो जा रहे है जिसके चलते चेन्नई की टीम मैच भी हार रही है।

चेन्नई की टीम के लिए इस बार पावरप्ले काफी खराब घट रहा है इसलिए बीच के ओवरों में आते ही मारना पड़ रहा है और उसमें शिवम दुबे का विकेट गिर जा रहा है।

वंश छोड़ सकते हैं इंपैक्ट

अगर वंश को खिलाया जाएगा तो वो और शिवम दुबे मिलकर स्पिन गेंदबाजों पर मिलकर प्रहार कर सकते है। जिससे अन्य बल्लेबाजों को भी खुलकर खेलने का मौका मिल सकता है।

Also Read: आईपीएल 2025 के बाद हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, फिर रणजी में भी कभी नहीं मिलेगा मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!