CSK: 5 बार की आईपीएल (IPL) चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन आईपीएल इतिहास का उनका सबसे खराब सीजन में से एक रहा है. इस सीजन में अब तक खेले 9 मुकाबले में से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) केवल 2 मुकाबले में जीत अर्जित कर पाने में सफल रही है. जिस कारण से पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 10वें पायदान पर नजर आ रही है.
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी समीकरण के बारे में बताने वाले है जिसे अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फॉलो कर पाने में सफल रहती है तो अब भी CSK टॉप 4 में अपनी जगह बनाते हुए नजर आ सकती है.
प्लेऑफ में ऐसे जगह बना सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अभी भी अपने लीग स्टेज में 5 और मुकाबले खेलने है. ऐसे में अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स सीजन के बचे हुए 5 मुकाबले में जीत अर्जित करती है तो टीम के लीग स्टेज के समाप्त होने पर 14 अंक हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेऑफ में जगह निश्चित नहीं होगी लेकिन पिछले कुछ वर्ष में देखे गए समीकरण के बाद ऐसा माना जा सकता है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत ने उनका साथ दिया तो वो यहाँ से भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
Believe it or not, CSK still has a chance to qualify. The team is looking good, and if someone can pull off a few individual miracles (like Bravo, Dube, or some of the youngsters), CSK can still climb up the points table.
CSK is not officially out of the tournament yet (DOT) ✌️ pic.twitter.com/8ZhSSPUSHm
— 𝕌𝕥𝕙𝕒𝕪𝕒 (@Uthaya2911) April 26, 2025
पिछले सीजन RCB ने किया था क्वालीफाई
आईपीएल 2024 के एडिशन में RCB ने भी पहले 9 मुकाबले में से केवल 2 में जीत अर्जित की थी. ऐसे में जब RCB की टीम ने पिछले सीजन अंतिम लीग स्टेज के मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जिसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के फैंस को भी यह उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
यहाँ देखें IPL 2025 का अपडेटेड POINTS TABLE:
यह भी पढ़े: MI vs LSG, PITCH REPORT HINDI: मुंबई के वानखेड़े की पिच पर पहली इनिंग वाली टीम बना लेगी इतना स्कोर