Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) कि गिनती क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है और इन्होंने चाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट हर एक जगह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल में भी ब्रावो अपना जलवा दिखाने में सफल हुए हैं। ये लंबे समय तक चेन्नई की टीम के साथ जुड़े थे और संन्यास के बाद इन्होंने चेन्नई के साथ बतौर बॉलिंग कोच भी काम किया था।

लेकिन अब ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने चेन्नई का दामन छोड़ दिया है और ये कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़ चुके हैं। इसी वजह से CSK में गेंदबाजी कोच की जगह खाली हो गई है और अब इस पद के लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Dwayne Bravo के बाद ये दिग्गज बन सकता है बॉलिंग कोच

Albie Morkel and MS Dhoni
Albie Morkel and MS Dhoni

जब से ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने CSK छोड़ KKR का दामन थामा है तभी से सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों के नाम नए गेंदबाजी कोच के तौर पर सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी रहे, अफ्रीकी बैटिंग ऑलराउंडर एल्बी मॉर्केल का नाम आ रहा है। एल्बी जब इस टीम का हिस्सा थे तो एमएस धोनी के साथ इनकी बॉन्डिंग कमाल की थी और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, एमएस धोनी इनकी नियुक्ति की वकालत भी कर सकते हैं।

इस प्रकार रहा है एल्बी मॉर्केल का आईपीएल करियर

अगर बात करें अफ्रीकी बैटिंग ऑलराउंडर एल्बी मॉर्केल के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल खेले गए 91 मैचों की 68 पारियों में 24.35 की औसत और 141.98 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाए हैं। वहीं इनकी गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 87 पारियों में 8.21 की इकॉनमी रेट से 85 विकेट अपने नाम किए हैं।

इन 2 दिग्गजों के नाम पर भी हो सकती है चर्चा

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के जाने के बाद CSK की मैनेजमेंट अन्य 2 दिग्गजों के नाम पर भी विचार कर सकती है। चूंकि अब ब्रावो कोलकाता के मेंटर हैं इसी वजह से ऐसी संभावनाएं हैं कि, KKR के बॉलिंग कोच भरत अरुण को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और ब्रावो इस भूमिका में भी दिखाई दे सकते हैं। इसी वजह से CSK इन्हें अप्रोच कर सकती है। इसके साथ ही दिग्गज भारतीय कोच अनिल कुंबले को भी CSK बॉलिंग कोच बनने का ऑफर दे सकती है। कुंबले इसके पहले मुंबई और बैंगलुरु जैसी टीमों के मेंटर की भूमिका को निभा चुके हैं और इन्होंने पंजाब किंग्स में बतौर हेड कोच भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें – विराट-सिराज रिटेन, फाफ-मैक्सवेल बाहर, IPL 2025 के पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला 

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...