Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिस खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, उसी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लुटा दिए 10 ओवर में 123 रन

जिस खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, उसी खिलाड़ी ने विजय हजारे में लुटा दिए 10 ओवर में 123 रन

CSK Player Unwanted Record: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुआ था। इस दौरान पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी काफी सारे खिलाड़ियों को खरीदा था, जिसमें ऑलराउंडर अमन खान भी शामिल हैं। अमन को पिछली बार मेगा ऑक्शन के दौरान किसी ने भी नहीं खरीदा था लेकिन इस बार चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर दांव लगाया।

हालांकि, अब CSK को शायद अपने फैसले पर पछतावा हो सकता है, क्योंकि अमन खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो शायद अब जल्दी ना टूटे।

लिस्ट ए मैच में CSK के अमन खान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

जिस खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, उसी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लुटा दिए 10 ओवर में 123 रन

भारत में घरेलू क्रिकेट का प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसमें CSK के नए खिलाड़ी अमन खान भी हिस्सा ले रहे हैं और वह पुडुचेरी के कप्तान हैं। हालांकि, 29 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ खेला गया मैच अमन के लिए बेहद बुरा साबित हुआ और वह लिस्ट ए के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए।

झारखंड के खिलाफ मैच में अमन खान ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 123 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की। यह किसी भी गेंदबाज का लिस्ट ए मैच की पारी में सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसू के नाम दर्ज था, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इसी सीजन बिहार के खिलाफ 9 ओवर में 116 रन खर्च किए थे।

मेंस लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले टॉप 5 गेंदबाज

क्रम खिलाड़ी का नाम दिए गए रन ओवर टीम विपक्षी टीम वर्ष
1 अमन खान 123 10 पुडुचेरी झारखंड 2025
2 मिबोम मोसू 116 9 अरुणाचल प्रदेश बिहार 2025
3 बास डी लीडे 115 10 नीदरलैंड्स ऑस्ट्रेलिया 2023
4 पैट ब्राउन 114 10 डर्बीशायर सरे 2025
5 चेतन आनंद 114 10 अरुणाचल प्रदेश तमिलनाडु 2022

अमन खान के खराब प्रदर्शन ने CSK को दी होगी टेंशन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अमन खान का बेस प्राइस 30 लाख था। उनके ऊपर सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई लेकिन फिर पंजाब किंग्स की तरफ से भी एक बोली लगी, क्योंकि अमन को श्रेयस अय्यर का अच्छा दोस्त बताया जाता है, जो पीबीकेएस के कप्तान हैं और ऑक्शन टेबल पर भी मौजूद थे।

हालांकि, फिर जैसे ही CSK ने 40 लाख की बोली लगाई, पंजाब ने कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और इस ऑलराउंडर को चेन्नई ने खरीद लिया। वैसे तो अमन को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद कम ही थी लेकिन अब इस तरह के खराब प्रदर्शन ने उनके खेलने की संभावना को लगभग खत्म कर दिया है। अमन को शेष मैचों में काफी अच्छा करना होगा, तभी वो भरोसा जीत पाएंगे।

CSK से पहले IPL में 2 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं अमन

आईपीएल में अमन खान को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से पहले दो टीमें मौका दे चुकी हैं। उनकी पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी, जिसके लिए उन्होंने एक ही सीजन खेला। अमन को आईपीएल 2022 में केकेआर ने एक मैच में मौका दिया था। इसके बाद, अगले साल अमन की एंट्री दिल्ली कैपिटल्स में हुई।

आईपीएल 2023 में अमन को दिल्ली ने 11 मैचों में मौका दिया लेकिन वह सिर्फ 110 रन ही बना पाए। इसके बाद, उन्हें रिलीज कर दिया गया और वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, इस बार उनके ऊपर CSK जैसी बड़ी टीम ने दांव लगाया है। देखना होगा कि अमन मौका मिलने पर क्या करते हैं।

FAQs

CSK के अमन खान के नाम कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है?
लिस्ट ए मैच में सबसे महंगा स्पेल
IPL 2026 के लिए CSK ने अमन खान को कितनी धनराशि में खरीदा है?
40 लाख

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन टीम, भारत के 3 खिलाड़ियों को दी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!