England Team: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अभी तक एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। यह टीम लगातार एक के बाद एक मैचों में हार रही है। इस वजह से पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच इस टीम के एक पूर्व खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। ख़बरें आ रही हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उसे इंग्लैंड टीम के
कोचिंग स्टाफ में शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा रही है।
इस खिलाड़ी को मिलने जा रही है कोचिंग की जिम्मेदारी

दरअसल, जिस खिलाड़ी को कोचिंग की जिम्मेदारी मिलने जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) हैं। ख़बरें आ रही है कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी को इंग्लैंड मेंस टीम (England Team) का गेंदबाजी सलाहकार बनाने पर विचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वह जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जगह लेंगे, जोकि जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से इसका पदभार संभाल रहे थे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर ख़बरें हैं कि जेम्स एंडरसन अभी काउंटी क्रिकेट में आगे और खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी वजह से वहां की बोर्ड इस पर विचार विमर्श कर रही है।
जिम्बाब्वे सीरीज से पहले हो सकता है आधिकारिक ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड टिम साउथी को लेकर जिम्बाब्वे टेस्ट से पहले ही आधिकारिक जानकारी दे सकता है। बता दें कि इसी महीने इंग्लैंड टीम (England Team) को जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Cricket Team) के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है।
यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 22 मई दोपहर 3 बजे से होगी। इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन शुक्रवार को टीम का ऐलान भी कर दिया है।
चेन्नई के लिए किया था आईपीएल डेब्यू
मालूम हो कि टिम साउथी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से की थी। उन्होंने 2011 आईपीएल में इस टीम के लिए 5 मैच खेले थे, जिसमें इन्हें 4 सफलताएं मिली थी। हालांकि ओवरऑल अपने पुरे आईपीएल करियर में साउथी ने 5 टीमों के लिए खेला और कुल 47 विकेट लिए। उन्होंने 54 मैचों में 47 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 20 रन देकर 3 विकेट रहा था।
कुछ ऐसा है इंटरनेशनल करियर
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम 394 इंटरनेशनल मैचों की 485 पारियों में 776 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 33 रन देकर 7 विकेट रहा है। उन्होंने टेस्ट में 391, वनडे में 221 और टी20 में 164 बल्लेबाजों का शिकार किया है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी कोचिंग में अन्य गेंदबाज कैसा करेंगे।
यह भी पढ़ें: KKR vs RR MATCH PREDICTION IN HINDI: एक बार फिर कटेगी इस टीम की नाक, ये होंगे पॉवर प्ले 10 और 15 ओवर के स्कोर